UP monsoon alert: पूर्वांचल के इन जिलों में होगी खूब बारिश, आकाशीय बिजली से रहे सावधान
आजमगढ़Published: Jul 14, 2023 12:47:40 pm
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और आसपास के जिलों में आज उमस के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। आसमान में घने बादल छाए हैं। बीच-बीच में तेज धूप भी निकल रही है। और कहीं कहीं बारिश भी हो रही है.
आजमगढ़: मौसम विभाग ने पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर और देवरिया में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश और आकाशीय बिजली की खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने मऊ में रेड अलर्ट भी जारी कर रखा है. ऐसे में आज दोपहर के बाद से मानसून सक्रिय होने की पूरी संभावना है. मऊ, बलिया, आजमगढ़ और गाएसगाजीपुर में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में घरों के बाहर निकलने से बचे विशेष करके खेत खलिहान में क्योंकि आकाशीय बिजली का खतरा अधिक रहेगा.