scriptmonsoon alert in azangarh, There will be heavy rain in these district | UP monsoon alert: पूर्वांचल के इन जिलों में होगी खूब बारिश, आकाशीय बिजली से रहे सावधान | Patrika News

UP monsoon alert: पूर्वांचल के इन जिलों में होगी खूब बारिश, आकाशीय बिजली से रहे सावधान

locationआजमगढ़Published: Jul 14, 2023 12:47:40 pm

Submitted by:

Abhishek Singh

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और आसपास के जिलों में आज उमस के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। आसमान में घने बादल छाए हैं। बीच-बीच में तेज धूप भी निकल रही है। और कहीं कहीं बारिश भी हो रही है.

12388_1.jpg
आजमगढ़: मौसम विभाग ने पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर और देवरिया में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश और आकाशीय बिजली की खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने मऊ में रेड अलर्ट भी जारी कर रखा है. ऐसे में आज दोपहर के बाद से मानसून सक्रिय होने की पूरी संभावना है. मऊ, बलिया, आजमगढ़ और गाएसगाजीपुर में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में घरों के बाहर निकलने से बचे विशेष करके खेत खलिहान में क्योंकि आकाशीय बिजली का खतरा अधिक रहेगा.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.