scriptMonsoon alert: It will be cloudy throughout the day in Azamgarh region | Monsoon alert: आजमगढ़ क्षेत्र में दिनभर छाया रहेगा बादल, हल्की बारिश के साथ उमस भरी गर्मी करेगी परेशान | Patrika News

Monsoon alert: आजमगढ़ क्षेत्र में दिनभर छाया रहेगा बादल, हल्की बारिश के साथ उमस भरी गर्मी करेगी परेशान

locationआजमगढ़Published: Jul 09, 2023 07:22:44 am

Submitted by:

Abhishek Singh

आजमगढ़ के आसपास के जिलों में आज बूंदाबांदी की जानकारी मिल रही है बलिया से अच्छी बारिश की संभावना है । दिन में तेज धूप भी निकलने की संभावना है। आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। उमस के कारण लोगों को परेशानी होगी। मौसम पर पूरब और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर दिखाई पड़ेगा। आइए जानते हैं मऊ, बलिया के मौसम के बारे में

तस्वीर
आजमगढ़ के आसपास के जिलों में तापमान 34 डिग्री के आसपास बना है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं छुटपुट बारिश तो कहीं तेज धूप निकलने की संभावना है। मौसम पर पूर्व और पूरब दक्षिण दिशा से आने वाली हवाओं का असर दिखाई पड़ेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.