scriptMP MLA fund scam in Azamgarh order for recovery of Rs 19 lakh from school management | आजमगढ़ में निधि घोटालाः विद्यालय के नाम पर विधायक निधि से लिए गए 19 लाख रुपये लेकिन नहीं हुआ निर्माण | Patrika News

आजमगढ़ में निधि घोटालाः विद्यालय के नाम पर विधायक निधि से लिए गए 19 लाख रुपये लेकिन नहीं हुआ निर्माण

locationआजमगढ़Published: Oct 09, 2022 11:33:10 am

Submitted by:

Ranvijay Singh

आजमगढ़ जिले में एक बार फिर विधायक निधि घोटाला सामने आया है। विद्यालय के नाम पर एक स्कूल के प्रबंधक ने निधि से 19 लाख रुपये लिए लेकिन भवन का निर्माण नहीं कराया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रबंधन को धनराशि तत्काल लौटाने का निर्देश दिया गया है। धनराशि न लौटाने पर कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. सांसद और विधायक निधि का दुरुपयोग जिले में नई बात नहीं है। पहले भी यहां निधि के दुरुपयोग के मामले सामने आ चुके है लेकिन हर बार जांच होती है और मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। एक बार फिर विधायक निधि के घोटाले का मामला सामने आया है। तहबरपुर विकास खंड के महुआर में जिस जमीन को दिखाकर विद्यालय की मान्यता और विधायक निधि ली गई, वहां कोई भवन नहीं बनवाया गया। बल्कि दूसरी जगह विल्डिंग खड़ी कर दी गई। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर परियोजना निदेशक ने प्रबंधक से 19 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है। धनराशि जमा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.