Mukhtar Ansari : मऊ से लेकर आजमगढ़ तक यूपी पुलिस के इस IPS ने कसी माफिया के नेक्सेस पर नकेल
आजमगढ़Published: Jun 06, 2023 12:58:22 pm
Mukhtar Ansari : वाराणसी, मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मुख्तार पर मुकदमे हैं। बाराबंकी में भी एम्बुलेंस मामले में सुनवाई चल रही है।


Mukhtar Ansari
Mukhtar Ansari : माफिया मुख्तार की जरायम की दुनिया के साथ ही साथ राजनीतिक गलियारे में पकड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस हार्डकोर अपराधी के ऊपर कुल 61 मुकदमें ही अभी तक दर्ज हुए हैं। इसके बावजूद कल अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाने वाले IS-191 गैंग के सरगना मुख्तार के गैंग की कमर और उसके गुर्गों पर उत्तर प्रदेश के तेज तरार आईपीएस अनुराग आर्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहले मऊ में एसपी रहते हुए और मौजूदा समय में आजमगढ़ के एसपी अनुराग ने मुख्तार गुर्गों पर कार्रवाई कर गैंग की कमर तोड़ दी है।