आजमगढ़

नेहरू क्लब ने जीता जिला वालीबॉल चैम्पियनशिप फालनल मैच

खेल से स्वास्थ्य के साथ ही आपसी सौहार्द को मिलता है बढ़ावा: दुर्गा

आजमगढ़Dec 10, 2017 / 07:19 am

Sunil Yadav

एजेडएम-2-विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथी

आजमगढ़. जिला वालीबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय दो दिवसीय वालीबॉल चैम्पियनशिप का समापन शनिवार को धूमधाम से किया गया। चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला नेहरू क्लब व ककरहटा के बीच खेला गया। इसमें नेहरू क्लब आजमगढ़ की टीम 25-22 और 25-13 से खिताब पर कब्जा जमाया। विजयी टीम के खिलाड़ियों को पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व वसीम अहमद तथा पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव द्वारा शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
 

मुख्य अतिथि सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि खेल के माध्यम से स्वास्थ्य तो बेहतर होता ही है वहीं खेल आपसी सौहार्द को बढ़ाने का काम करते है। उन्होंने आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन के जरिये गांव के खिलाड़ियों को मैनपुरी में 19 से 23 दिसम्बर से आयेजित राज्य स्तरीय मुकाबले में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है निश्चित तौर पर इसके माध्यम से जनपद में वालीबॉल खेल व खिलाड़ियों को मजबूती मिलेगी। इसके बाद पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, वसीम अहमद व कमला यादव पूर्व एमएलसी ने विजयी टीम को शिल्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
 

इसके बाद मैच रेफरी शेषनाथ कुशवाहा व सहायक रेफरी विनोद सिंह को भी सम्मानित किया। बता दें कि चैम्पियनिशप का सेमीफाइनल मैच ककरहटा और बैरीडीह तथा नेहरू क्लब तथा कोटिला के बीच हुआ। इसमें 21-09 व 21-14 से ककरहटा की टीम एवं 21-09 व 21-14 नेहरू क्लब अंक के साथ फाइनल में प्रवेश किया। इन दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा लेकिन नेहरू क्लब की टीम ने बेहतर खेल को प्रदर्शित करते हुए 25-22 और 25-13 अंक अर्जित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
 

जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार यादव, बृजेश यादव, मो असहद, शेरू, नोमान अहमद, अब्दुल्ला, मो राफे, आरिफ, आतिफ, उसैद, मो आमिर, माज अहमद, मो सईद, मो सैफ, जीशान, मो अतहर, आकिब, जीशान, अहमद, फरहान, तनवीर, मो सैफ, मो सरफराज खान समेत 23 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का 11 दिसम्बर से सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर नेहरू क्लब मेहता पार्क में आयोजित किया है। प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों का चयन मैनपुरी में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। अंत में जिला वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, सचिव वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र यादव, राकेश सिंह ने सभी के प्रति संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रामाधीन सिंह, विजेन्द्र सिंह, डा विनय सिंह यादव, राजेन्द्र यादव, शशिकांत यादव, रविकांत यादव, रईस, जलालुद्दीन आदि सहित भारी संख्या में वालीबॉल प्रेमी मौजूद रहे।
 

Input- रणविजय सिंह

Home / Azamgarh / नेहरू क्लब ने जीता जिला वालीबॉल चैम्पियनशिप फालनल मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.