script

सीएम योगी का आदेश भी नहीं मानते आजमगढ़ के अफसर

locationआजमगढ़Published: Nov 09, 2018 03:59:27 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

इसका जीता जागता उदाहरण यह मामला है

Cm Yogi Adityanath

Cm Yogi Adityanath

आजमगढ़. यूपी में सत्ता जरूरी बदली है लेकिन सिस्टम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी नौकरशाह खुलेआम अपनी मनमानी कर रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण यह मामला है। एक व्यक्ति को कांशीराम आवास आवंटन का प्रमाण पत्र खुद सीएम योगी ने मंच पर बुलाकर दिया लेकिन अधिकारी आज तक उसे आवास में कब्जा नहीं दिला सके। पीड़ित खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहा है। अब तक वह डीएम से लेकर आयुक्त तक से मिल चुका है। आयुक्त ने एडीएम को कब्जा दिलाने का निर्देश भी दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बता दें कि सदर तहसील क्षेत्र के करतारपुर ब्रह्मस्थान निवासी रमेश वर्मा पुत्र प्रयाग वर्मा काफी गरीब है। ब्रह्मस्थान स्थित सुखदेव पहलवान स्टेडियम गेट के बगल में गुमटी में चाय बेचकर किसी तरह वह परिवार का भरण पोषण कर रहा है। रमेश दिनभर दुकान पर चाय बेचता है और रात में दुकान के बाहर सो जाता है। उसकी पत्नी और तीन बच्चों के रहने का भी कोई ठिकाना नहीं है। धन के आभाव में वह बच्चों को अच्छी शिक्षा तक नहीं दे पा रहा है तो घर कहां से बनवायें।
आवासीय समस्या को देखते हुए उसने कांशीराम आवास के लिए आवेदन किया था। जांच के बाद तीन जनवरी 2018 को उसे डीएवी के पास स्थित कांशीराम आवास में कमरा आवंटित किया गया। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उसे आवास का प्रमाण पत्र दिया। ऐसा लगा कि शायद उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन एक दबंग किस्म के व्यक्ति ने उसके आवास में ताला जड़ दिया। पीड़ित ने इसके बाद पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना प्रत्र देकर समस्या से अवगत कराया। डीएम ने डूडा को कब्जा दिलाने का निर्देश दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर पांच सितंबर को पीड़ित ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। आयुक्त ने एडीएम प्रशासन को कब्जा दिलाने का निर्देश दिया साथ ही आख्या भी देने को कहा लेकिन मामला आज भी ठंडे बस्ते में है। पीड़ित प्रतिदिन डूडा कार्यालय जा रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी उसकी सुनने के लिए तैयार नहीं है। ठंड के महीने में भी पीड़ित खुले आसमान के नीचे सो रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो