बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम बसपा-कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गए हैं। आज मीडिया में बीजेपी के बाद अगर किसी पार्टी की चर्चा है तो वह सुभासपा है। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग समाजवादी पार्टी से गठबंधन चाहते हैं, लेकिन गठबंधन के बारे में अखिलेश यादव को ही निर्णय लेना है कि वह हमें गठबंधन में रखना चाहते हैं या नहीं। 12 जुलाई को हम लखनऊ में प्रेस कांन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान ऐलान करेंगे कि हम राष्ट्रपति चुनाव में किसको वोट करेंगे।
श्री राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को न तो कोई फोन किया और ना ही हमें बुलाया गया, लखनऊ में हमारे 6 विधायक बैठकर इंतजार करते रहे। हमने भी सभी की छुट्टी कर दिया, किसी को दिल्ली जाना था तो किसी को कहीं और। हम गठबंधन में हैं और गठबंधन धर्म निभाना चाहते हैं। इसको निभाने के लिए उपचुनाव में हमने पूरी ताकत लगा दी। राष्ट्रपति चुनाव में हमारे 6 विधायक किसको वोट देंगे हम इसपर बात करेंगे लेकिन गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को लखनऊ में लोगों को बता दूंगा कि राष्ट्रपति चुनाव में हम किसके साथ हैं। शिवपाल चाचा से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने कहा कि जब मुझे बुलाया ही नहीं गया तब मैं क्यों जाऊं। राष्ट्रपति चुनाव में हमारे वोट की जरूरत ही नहीं है। जो हमें आमंत्रण देगा हम उसके यहां जाएंगे।