आजमगढ़Published: Nov 06, 2022 04:39:39 pm
Ranvijay Singh
माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कल तक मुख्तार अंसारी और उनके बेटे का मंच से खुला समर्थन करने वाले सुभासपा मुखिया ने अब्बास अंसारी से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने अब्बास को अपनी पार्टी का विधायक भी मामने से इनकार कर दिया। दावा किया कि वे सपा के नेता है। चुनाव में सिंबल उनका जरूर था लेकिन टिकट अखिलेश ने दिया था।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे मऊ विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ ईडी ने अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है तो दूसरी तरफ अब्बास और मुख्तार का मंच से खुला समर्थन करने वाले सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने भी बाप-बेटे से पल्ला झाड़ लिया है। ओमप्रकाश राजभर ने तो अब्बास को अपनी पार्टी का विधायक अथवा नेता ही मामने से इनकार कर दिया और दावा किया अब्बास उनकी पार्टी के सिंबल से चुनाव जरूर लड़े लेकिन उन्हें टिकट अखिलेश यादव ने दिलाया था। वे समाजवादी पार्टी के नेता हैं।