scriptप्याज के दाम में आई भारी, 60 वाली प्याज महज 35 रुपये मिलो, मची लूट | Onion Rate Cuts only 35 Rs Per Kg Sell in Market White Onion | Patrika News

प्याज के दाम में आई भारी, 60 वाली प्याज महज 35 रुपये मिलो, मची लूट

locationआजमगढ़Published: Feb 28, 2021 11:28:49 am

-महंगाई के बीच आम आदमी के आंसू पोछने आई नासिक की सफेद व काली प्याज
-35 रुपये प्रति किलो मिल रही सफेद प्याज, काले छिलके की प्याज 40 रुपये प्रति किलो
-प्याज का मूल्य कम होने से आम आदमी ने ली राहत की सांस, रेट अभी और गिरने के आसान

ठेले पर घूमकर प्याज बेचते दुकानदार

प्याज के दाम में आई भारी, 60 वाली प्याज महज 35 रुपये मिलो, मची लूट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। कारण कि प्याज का रेट एकाएक गिर गया है। इसकी वजह पूना और नासिक से आ रही नई प्याज की खेप है। नासिक की सफेद प्याज 35 और पूना की काली छिलके वाली प्याज 40 रुपये किले बिक रही है। आने वाले दिनों में प्याज का मूल्य और गिरने की संभावना है।

गौर करें तो पिछले पिछले 20 दिनों में डीजल का मूल्य 73.12 रूपये से बढ़कर 82.62 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं पेट्रोल 89 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल का मूल्य बढ़ने का परिणाम रहा कि ट्रांसपोर्ट का खर्च काफी बढ़ गया जिसका सीधा प्रभाव सब्जियों के रेट पर पड़ा। कारण कि वर्तमान में ज्यादातर सब्जियां बाहर से आ रही हैं। ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ने से सब्जियों के मूल्य में दो से तीन गुना की वृद्धि देखी गयी। इससे आम आदमी की थाली से सब्जी दूर हो गयी। महंगाई से हर तबका परेशान नजर आया।

20 दिन पहले 28 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाली प्याज कल तक 60 से 65 रुपये किलो बिक रहा था। वहीं मिर्ची 20 रुपये प्रति किलों से 60 रुपये प्रति किलों हो गयी है। करैला 60, नेनुआ 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। अदरक 40 रुपये किलों से बढ़कर 60 से 70 रुपये किलो बिक रही है। लहसुन 80 से सीधे 140 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। भारी महंगाई के बीच आज लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है। नासिक व पूने से प्याज आनी शुरू होने के बाद इसके रेट में भारी गिरावट आई है।

नासिक की सफेद छिलके वाली प्याज 35 रुपये किलो तो पूना की प्याज काली छिलके वाली प्याज 40 रुपये किलो बिक रही ही। इससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। प्याज का मूल्य कम होने पर पंकज मौर्य, अमरनाथ सिंह, सतीष विश्वकर्मा, नायब यादव, हरि प्रसाद आदि का कहना है कि प्याज का मूल्य कम होने से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन अन्य सब्जियों के दाम पर भी नियंत्रण होना चाहिए। जब तक दूसरी सब्जियोें के दाम कम नहीं होते आम आदमी की परेशानी दूर होने वाली नहीं है।

BY Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो