scriptअब मदरसों में भी शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई | Online studies in madrasas | Patrika News

अब मदरसों में भी शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई

locationआजमगढ़Published: Jun 02, 2020 07:09:41 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– अब शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे मदरसों के बच्चे

madarsa

अब मदरसों में भी शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई,अब मदरसों में भी शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई

आजमगढ़. कोरोना संक्रमण के कारण मदरसा बंद होने के बाद भी अब यहां पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। कारण कि मदरसा बोर्ड ने भी अब ऑनलाइन पढ़ाई का फैसला किया है। अनुदानित मदरसों में तो आज पढ़ाई शुरू भी कर दी गयी। लाकडाउन के कारण स्कूल-कॉलेज व मदरसे बंद हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद व बेसिक शिक्षा परिषद अप्रैल माह से ही बच्चों का आनलाइन शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन मदरसा बोर्ड द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी। इससे बच्चे शिक्षा से वंचित थे। अब मदरसा बोर्ड ने भी शैक्षिक सत्र 2020-21 में आनलाइन पढ़ाई का फैसला किया है।
मदरसा शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्य-पुस्तक के लिक एवं दीक्षा पोर्टल से समस्त कक्षाओं के एनसीइआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार विषयवार वीडियो को डाउनलोड कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पठन-पाठन किया जाएगा। मंगलवार को सभी अनुदानित मदरसों में आनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। प्रत्येक शिक्षक द्वारा अपने छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ही शिक्षकों द्वारा गृह कार्य दिया जाएगा। इसी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छोटे-छोटे टेस्ट पेपर भी सॉल्व करने के लिए विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। अनुदानित मदरसों व मिनी आइटीआइ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया है कि वे तत्काल अपने मदरसे के प्रधानाचार्य से बात कर आनलाइन कक्षाओं में प्रतिभाग करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो