scriptजिलाधिकारी समेत सारे अधिकारी थे मौजूद, फिर भी मायूस लौटे 250 फरियादी | Only 250 complaint Solved in Azamgarh samadhan divas | Patrika News
आजमगढ़

जिलाधिकारी समेत सारे अधिकारी थे मौजूद, फिर भी मायूस लौटे 250 फरियादी

आजमगढ़ में ऐसे हुआ समाधान दिवस।

आजमगढ़Sep 19, 2018 / 08:53 am

रफतउद्दीन फरीद

Samadhan Divas

समाधान दिवस

आजमगढ़. यूपी में समाधान दिवस औपचारिकता बनकर रह गया है यह मंगलवार को एक बार फिर साबित हो गया। लालगंज तहसील में जिलाधिकारी सहित आलाधिकारी मौजूद थे लेकिन पूरा दिन सिर्फ आदेश निर्देश में गुजर गया, निस्तारित हुए सिर्फ 17 मामले। जबकि 267 फरियादी यहां इस उम्मीद के साथ पहुंचे थे कि उन्हें न्याय मिलेगा लेकिन 250 लोगों को निराश लौटना पड़ा।
समाधान दिवस में खाद्य आपूर्ति विभाग, तहसील लालगंज की शिकायत ज्यादा मिलने पर पूर्ति निरीक्षक को सख्त चेतावनी देते हुए डीएम ने कहा किया तो कार्य प्रणाली में सुधार लायें अथवा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें।
उन्होंंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं के निस्तारण करने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें, इसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जो शौचालय निर्माणाधीन है, उसका स्थलीय निरीक्षण करे और जांच रिपोर्ट आज शाम तक प्रस्तुत करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. रविन्द्र कुमार, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वीके सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, बीएसए देवेन्द्र पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, डीपीओ इफ्तेखार अहमद, जिला सूचना अधिकारी डॉ. जितेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज प्रियंका, तहसीलदार लालगंज, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी बाल कुष्ण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा तहसील के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो