आजमगढ़

कोरोन की तीसरी लहर आयी तो बेकाबू हो सकते हैं हालात, यह है खास वजह

कोरोना काल में आक्सीजन की कमी को देखते हुए सरकार ने तीन आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया लेकिन आजमगढ़ में अब तक एक भी प्लांट तैयार नहीं हुआ। अब मई माह में इसके शुरू होने की संभावना भी नहीं है। जबकि कोरोन के तीसरी लहर को रोकने की पूरी तैयारी का दावा किया जा रहा है।

आजमगढ़May 28, 2021 / 02:06 pm

रफतउद्दीन फरीद

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में जिले का दौरा कर चुके है। वैसे तो वे यहां कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करने आये था लेकिन उन्होंने वहीं देखा जो अधिकारियों द्वारा उन्हें दिखाया गया। हकीकत यह है कि कोविड से निपटने की सारी व्यवस्था ध्वस्त है। सीएम से लेकर अधिकारी तक केरोना के तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारी पूर्ण करने का दावा कर रहे है लेकिन आजमगढ़ में दूसरी लहर के संक्रमण के दौरान शुुरू हुआ तीन आक्सीजन प्लांट के निर्माण में एक भी पूरा नहीं हो सकता है। जबकि इसे 15 दिन में चालू करने का दावा किया गया था। आक्सीजन की महामारी आज भी देखने को मिल रही है।

बता दें कि कारोना की दूसरी लहर ने जिले में भयावह रूप ले लिया था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां अब तक 17739 लोग संक्रमित पाए गए है जिसमें से 202 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का सिलसिला अभी जारी है। बुधवार को मेडिकल कालेज में तीन मरीजों की मौत हुई। वैसे यह सरकारी आंकड़ा है। हकीकत में गांवों में कोरोना का भयावह रूप देखने को मिला जहां न तो जांच हो पाई और ना ही उपचार। सरकारी आंकड़े में भी जो 202 मौत बताई जा रही है इसमें भी तमाम लोग आक्सीजन की कमी से मरे है।

आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए शासन ने एक महीने पहले राजकीय मेडिकल कालेज में दो प्लाट लगाने का फैसला किया था। इसके बाद एक और प्लांट जिला अस्पताल को दिया गया। दावा किया गया कि 15 दिन में आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। लेकिन आजतक उत्पादन शुरू नहीं हुआ और ना ही अगले एक सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। वैसे आक्सीजन प्लांट का ढ़ाचा बनकर तैयार हो चुका है लेकिन सेड से लेकर अन्य काम अधूरे हैं। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविद दुबे भी यह बताने को तैयार नहीं हैं कि काम कब पूरा हो जाएगा। वैसे उन्होंने यह जरूर बताया कि जिस कंपनी को आक्सीजन प्लांट लगाना है वह जर्मनी और टर्की से रा-मैटेरियल मंगाती है। बंदी के कारण रा-मैटेरियल उपलब्ध होने में कठिनाई आ रही है।

जबकि सीएम के आगमन पर भी यह दावा किया गया था कि प्लांट मई के अंत तक शुरू हो जाएगा। जबकि अभी पाइप लाइन का काम भी अधूरा है। कार्यदायी संस्था के मुताबिक दोनों प्लांटों से अस्पताल में आक्सीजन उपलब्धता वाले स्थान की दूरी लगभग 70 से 75 मीटर है। इसलिए सड़क को खोदकर एक ही रास्ते से पाइपलाइन बिछाने की तैयारी हो रही है। आगे वाल्व के जरिए आवश्यकतानुसार जोड़ा जाएगा। खोदाई कब होगी इसका जवाब अधिकारी भी देने को तैयार नहीं हैं। कुछ ऐसा ही हाल जिला अस्पताल के आक्सीजन प्लांट की है। यहां भी फाउंडेशन आदि तैयार है लेकिन मशीन कब इस्टाल होगी। उत्पादन कब शुरू होगा यह किसी को नहीं पता है। इस मुद्दे पर न तो प्रार्चाय कुछ बोलने को तैयार हैं और ना ही एसआईसी। इनका बस इतना कहना है कि जल्द ही उत्पादन शुरू होगा काम चल रहा है।

BY Ran vijay singh

Home / Azamgarh / कोरोन की तीसरी लहर आयी तो बेकाबू हो सकते हैं हालात, यह है खास वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.