scriptमनमानी फीस वसूली के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक | Parents Protest on Road against Fee Hike in Azamgarh | Patrika News

मनमानी फीस वसूली के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक

locationआजमगढ़Published: Jul 22, 2019 08:11:24 am

बैठक कर बनायी रणनीति

school

school

आजमगढ़. अभिभावक महासंघ की बैठक सिधारी स्थित एक होटल में रविवार को हुई। इसमें विद्यालयों पर स्ववित्तपोषित स्वतन्त्र विद्यालय शुल्क निर्धारण अधिनियम 2018 के उल्लघंन का आरोप लगाया गया।
अध्यक्ष युधिष्ठिर दुबे ने कहा कि उप्र स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क निर्धारण अध्यादेश 2018 का खुलेआम उल्लघन हो रहा है। इस दौरान अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी गयी। बताया कि किसी भी विद्यालय द्वारा किसी भी कक्षा के विद्यार्थी से 20 हजार से अधिक वार्षिक शुल्क वसूला जा रहा हो उनके खिलाफ आवाज उठाते हुए प्रबन्धक/प्रधानाचार्य की शिकायत करना चाहिए। शिकायत के 15 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो अभिभावक महासंघ के साथ चलकर जिला शुल्क निर्धारण समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी से शिकायत करना चाहिए।

महासचिव गोविन्द दुवे ने कहा कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सभी विद्यालयों को 25 प्रतिशत वंचित एवं गरीब बच्चों को निशुल्क दाखिला अनिवार्य है। लेकिन जनपद के विद्यालयों द्वारा निशुल्क बाल शिक्षा अधिकारी का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। महासंघ द्वारा इस विषय का पत्र प्रदेश शिक्षा सचिव को भेजा जा चुका है। जनपद के समस्त अभिभावकों से निवेदन किया कि विद्यालयों द्वारा हो रहे शोषण के खिलाफ महासंघ से कंधा से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करें। इस मौके पर राजू सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, आशीष मिश्र, राकेश मौर्य, चन्द्रधर द्विवेदी, चन्दन सिंह, भानू प्रताप, अमितलता सिंह, सुमन सिंह, विवेक पांडेय, ऋषभ, बजरंग सिंह, संतोष, पंडित कृपामणि, सौरभ, प्रितेश, दिपेन्द्र, दीपू, अरूण पाठक, डिम्पू, मानेन्द्र सिंह आदि अभिभावकगण मौजूद रहे।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो