scriptजल निकासी का प्रबंध न होने से नाराज भारद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन | People give Memorandum to DM Shivakant dwivedi | Patrika News

जल निकासी का प्रबंध न होने से नाराज भारद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

locationआजमगढ़Published: Oct 29, 2018 08:46:26 pm

Submitted by:

Devesh Singh

मुहल्ला श्रीराम नगर कालोनी सम्मोपुर सिधारी (पूर्वी ) में मुख्य सड़क से कालोनी में जाने वाले रास्ते पर नाली का गन्दा पानी जाम होने व उक्त जाम से संक्रामक बीमारियाँ होने एवं उक्त समस्या को दूर करने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी आजमगढ़ शिवाकांत द्विवेदी को ज्ञापन सौपा

डीएम को ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता।

डीएम को ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता।

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। मुहल्ला श्रीराम नगर कालोनी सम्मोपुर सिधारी (पूर्वी ) में मुख्य सड़क से कालोनी में जाने वाले रास्ते पर नाली का गन्दा पानी जाम होने व उक्त जाम से संक्रामक बीमारियाँ होने एवं उक्त समस्या को दूर करने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी आजमगढ़ शिवाकांत द्विवेदी को ज्ञापन सौपा।
मंडल अध्यक्ष मा.े अफज़ल ने कहा कि मोहल्ला श्रीरामनगर कालोनी सम्मोपुर सिधारी (पूर्वी)में मुख्य सड़क से कालोनी में जाने वाले रास्ते पर नाली का गन्दा पानी काफी अरसे से जमा हुआ है,जिससे मोहल्ले वासियों की काफी परेशानी हो रही है द्य बच्चे-बूढ़े अक्सर गिरकर घायल हो जाते है बच्चे जूता मोजा हाथ में लेकर घर से निकलते है, वही बुजुर्गो को दवा इत्यादि लेने के लिए कई बार सोचना पड़ता है। मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों से उड़ने वाली गन्दगी से आए दिन झगड़ा मारपीट की नौबत मौके पर बनी रहती है। इस सबंध में मोहल्ले वासियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय ,मुख्य विकास अधिकारी व तहसील दिवस आदि पर कई प्रार्थना पत्र दिये परन्तु कोई कारवाही नहीं हुई ,समस्या जस की तस बनी हुई है व मौके पर स्थिति हमेशा तनावपूर्ण रहती है। उन्होंने डीएम को बताया कि इस ग्रामसभा को मंडलायुक्त महोदय आजमगढ़ मण्डल द्वारा गोद लिया गया है परन्तु समस्या जस कि तस है तो अन्य ग्राम सभाआें का क्या हाल होगा उपस्थित सभी लोगो ने मिलकर जिलाधिकारी महोदय से रास्ते कि क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण साफ सफाई कराने हेतु अनुरोध किया। ज्ञापन सौपने वालों में रामबचन राम ,श्रवण कुमार , निशा श्रीवास्तव , मंश सिंह शिव कुमार मिश्र ,दुर्गावती मिश्रा पन्ना यादव रेनू यादव रमाकांत मौर्या पुष्पा पाण्डेय ,रेनू सिंह ,निरा सिंह जय प्रकश श्रीवास्तव सुभावती ब्रहम प्रकाश गौंड रामबचन ,संजय सिंह , मनोज श्रीवास्तव,कतवारू सिंह जय प्रकश यादव आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो