आजमगढ़

व्यवसायी की हत्या व लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले को दुर्घटना में मौत बताकर मामला दर्ज किया था

आजमगढ़Jan 29, 2020 / 05:37 pm

Ashish Shukla

पुलिस ने इस मामले को दुर्घटना में मौत बताकर मामला दर्ज किया था

आजमगढ़. जनपद की पुलिस ने बीते वर्ष जहानागंज क्षेत्र में चंदौली जनपद निवासी लौह व्यवसायी की हत्या कर ट्रक पर लदे इस्पात की लूट का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक एवं लूटे गए एंगल को भी बरामद कर लिया है।
एसपी कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 21 अक्टूबर को जहानागंज थाना क्षेत्र के नरेहथा गांव स्थित मंगई नदी पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले को दुर्घटना में मौत बताकर मामला दर्ज किया था।
कुछ ही दिनों बाद मृतक की पहचान चंदौली जनपद के सहाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बयापुर निवासी लोहा व्यवसायी करमजीत उर्फ गुड्डू पुत्र मग्गू यादव के रूप में हुई। मृतक के परिजनों के अनुसार करमजीत यादव घटना से पूर्व लोहे के एंगल की खरीदारी करने के लिए घर से पटना (बिहार) के लिए रवाना हुआ था।
मामले की विवेचना में जुटी पुलिस के हाथ कुछ सुराग मिले और उसी बिंदु पर पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया। इस मामले में अतरौलिया थाना क्षेत्र के रतुआपार ग्राम निवासी दिलीप यादव व हरिशंकर उर्फ गुड्डू पुत्रगण सुरेंद्र यादव, कमलेश पुत्र दयाराम निषाद एवं इसी क्षेत्र के खालिसपुर सेनपुर ग्राम निवासी अरुण पुत्र रामबहादुर यादव, भीखपुर ग्राम निवासी राममिलन पुत्र रामबहाल यादव तथा महरूपुर ग्राम निवासी अर्जुन व बृजेश पुत्रगण जयराम विश्वकर्मा के नाम प्रकाश में आए।
सभी की निगरानी में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि उपरोक्त लोग ट्रक पर लदे माल को लूटने और बेचने का अपराध करते हैं। वारदात के सिलसिले में वह अक्सर बाहर रहते हैं। मंगलवार को आरोपी दिलीप यादव निवासी ग्राम रतुआपार की लोकेशन पुलिस को शहर के नरौली क्षेत्र में मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए माल को खरीदने वाले व्यवसायी अर्जुन विश्वकर्मा की अतरौलिया बाजार स्थित दुकान पर छापा मारकर वहां से लूट का 16 कुंतल एंगल एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Home / Azamgarh / व्यवसायी की हत्या व लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.