बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इस योजना का करोड़ों किसान लाभ प्राप्त कर रहे है। केवल आजमगढ़ में तीन लाख से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि तहत एक साल में सरकार किसानों को छह हजार रुपये तीन किश्तों में देती है। यह धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी जाती है। फिर किसानों को बैंक में लाइन लगाकर धन निकालना पड़ता है। जिन किसानों के घर से बैंक दूर है उन्हें काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
केंद्र सरकार ने अब पीएम किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के घर तक पहुंचने की जिम्मेदारी डाक विभाग को सौंपी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को सरकार ने विशेष अधिकार दे रखा है। आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाता के खाताधारक डाकघर में जाकर रुपये निकाल सकता है। इसके लिए खाता धारकों को डाकघर या डाकिया के पास उपलब्ध हैंड होल्ड मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। केंद्र सरकार ने भी किसान निधि का राशि आधार कार्ड से जुड़े किसानों के खाते में भेजा है। सरकार का आदेश मिलने के बाद डाकघर प्रशासन ने डाकघर के अधिकारियों को आदेश दिया है कि 13 जून तक सभी डाकघर के क्षेत्र के डाकिया को रुपये उपलब्ध करा दे।
किसानों की मांग पर डाकिया मशीन पर अंगूठा लगाकर किसान निधि की राशि उपलब्ध कराएगे। इसके लिए किसानों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का बैंक से रुपये निकालने के लिए 13 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 13 जून तक जो किसान रुपये नहीं निकाल पाते हैं, वह नजदीक के डाकघर में जाकर रुपये निकाल सकते हैं, ऐसे किसानों से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।