scriptअब गरीब बच्चों को पुस्तक देकर काबिल बनाएगा प्रयास | praas Meeting for poor children education | Patrika News
आजमगढ़

अब गरीब बच्चों को पुस्तक देकर काबिल बनाएगा प्रयास

बैठक में बनाई गई रणनीति

आजमगढ़May 14, 2018 / 12:29 pm

ज्योति मिनी

praas Meeting for poor children education

अब गरीब बच्चों को पुस्तक देकर काबिल बनाएगा प्रयास

आजमगढ़. अनाज बैंक के जरिये गरीबों का चूल्हा जलाने में मदद कर रहे सामाजिक संगठन प्रयास ने अब गरीब बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का संकल्प लिया है। संगठन की मेहता पार्क में हुई बैठक में कार्यक्रम की रणनीति तय की गयी। साथ ही लोगों से अपील की गयी कि जिनके पास अनुपयोगी पुस्तकें पड़ी हैं वे नेकी के बाक्स में डाले ताकि गरीबों के घर तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने में मदद मिल सके।

अध्यक्ष रणजीत सिंह कहा कि, हासिये पर जीवन यापन करने वालो वंचितो विपन्नो को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को और मेहनत करने की जरूरत है। साथ ही पुस्तकदान अभियान के अर्न्तगत जो पुस्तके किन्ही कारण बस अब आपके इस्तेमाल में नहीं है उसे गरीब बच्चों तक पहुंचानी है।
कारण कि वह पुस्तके किसी गरीब मेधाशक्ति के लिए संजीवनी बन सकती है। इसलिए बेकार पड़ी पुस्कतों को नेकी के बाक्स में रख दे अथवा आपके बुलावे पर हमारे कार्यकर्ता उन्हे जरूरत मन्दो तक पहुचा देगें।
अभिषेक सिंह नीरज ने कहा कि बढ़ते तापमान में राहगीरों के लिए पेयजल सहायता हेतु संगठन मिट्टी के घड़े चौराहो पर स्थापित करेगा। जिनकी देख-रेख मुहल्ला स्तर पर प्रयास के कार्यकर्ता करेगें। अनाज बैंक के माध्यम से 38 परिवारों के मध्य 27 क्विंटल अनाज अब तक एक वर्ष में जरूरतमन्दों को निःशुल्क दिये गये है जबकि 11 कि्ंवटल अनाज अभी शेष है। दूर-दराज के आंचलिक क्षेत्रों में जरूरतमन्दो को अनाज पहुंचाने के लिए अनाज बैंक की नयी शाखाएं खोलकर आगामी माह में विस्तार भी किया जाएगा।

इस अवसर पर ई.सुनील यादव, सी.पी. मौर्य, अतुल श्रीवास्तव, मनीष गौतम, शम्भू दयाल सोनकर, राजीव शर्मा, घनश्याम मौर्या, सी.एल. यादव, डा. हरगोविन्द विश्वकर्मा, शिवप्रसाद पाठक, शमसाद अहमद, डा. वीरेन्द्र पाठक, माला, भोलू आदि उपस्थित थे।

Home / Azamgarh / अब गरीब बच्चों को पुस्तक देकर काबिल बनाएगा प्रयास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो