scriptस्वप्न संजोए, कोई भूखा न सोये‘ के साथ प्रयास अनाज बैंक ने तय किया एक वर्ष का सफर | prayaas anaaj bank complete one year | Patrika News

स्वप्न संजोए, कोई भूखा न सोये‘ के साथ प्रयास अनाज बैंक ने तय किया एक वर्ष का सफर

locationआजमगढ़Published: May 01, 2018 08:44:15 am

Submitted by:

Sunil Yadav

वार्षिकोत्सव में संगठन ने अनाज बैंक के माध्यम से दो परिवारों को मुहैया कराया खाद्यान्न

प्रयास अनाज बैंक के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करतीं वक्ता

प्रयास अनाज बैंक के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करतीं वक्ता

आजमगढ़. प्रयास अनाज बैंक के जरिये जरूरतमंदों के चूल्हे तक अनाज पहुंचाने की मुहिम सोमवार को एक वर्ष का सफर पूरा कर लिया। प्रयास सामाजिक संगठन के तत्वावधान में सोमवार को अनाज बैंक का वार्षिकोत्सव रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर संगठन द्वारा दो जरूरतमंद परिवारों में डेढ़ क्विंटल अनाज का वितरण किया गया।

प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि हासियें पर जीवनयापन कर रहे वंचितों को सबल प्रदान करने के लिए प्रयास अनाज बैंक गठित हुआ, जो एक वर्ष के अंदर 25 जरूरतमंद परिवारों को 36 कुंतल अनाज निःशुल्क मुहैया कराया गया। उन्होंने अपील किया कि ‘यह स्वप्न संजोए, कोई भूखा न सोये।‘ अनाज बैंक की मुहिम में लोगों के सहयोग का अनुमान इसी से लगा जा सकता है कि आज भी 11 कुंतल अनाज हमारे कोष में है। इसी साफ होता है कि आजमगढ़ के लोग संवेदनशील है। जिनके प्रति संगठन आभारी है। वार्षिकोत्सव के दौरान निजामाबाद तहसील के अल्लीपुर निवासी सतिराम प्रजापति को एक क्विंटल अनाज और जहांगीरपुर की निराश्रित विधवा गीता शर्मा को भी 50 किग्रा अनाज दिया गया। उधर, अहरौला ब्लाक के असरफपुर निवासी नेत्रहीन रामजी त्रिपाठी ने प्रयास अनाज बैंक को 50 किग्रा अनाज दान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के संरक्षक ओमप्रकाश वर्मा, हरिनारायण उपाध्याय, पूनम सिंह व शिखा मौर्या ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
संचालन अतुल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर दिनेश सिंह, इंजी. सुनील यादव, विपिन विहारी वर्मा, तरूणेश सिंह, गिरिजेश तिवारी, नीलम सिंह, संवेदना प्रकाश, अभिषेक सिंह, डा. विरेन्द्र पाठक, सीपी मौर्य, सीएल यादव, रणविजय मौर्य, संजय लाल, नौशाद अहमद, प्रतिमा पाण्डेय कंचन मौर्य, अंतिमा राय, रविशंकर सिंह, हरिश्चंद, मिथिलेश, मनीष, शमशाद अहमद, शंभू दयाल सोनकर, डा. हरिगोविन्द शर्मा, अनीता साइलेस, राकेश राय, हरेन्द्र यादव, आलोक लहरी, प्रेमचंद आजमी, सिद्धार्थ सिंह, राहुल राय, उमेश सिंह, धनश्याम मौर्या, डा. बृजराज प्रजापति, मोतीलाल अग्रहरि सहित आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो