script

जेल में निरुद्ध बंदी की संदिग्ध हाल में मौत

locationआजमगढ़Published: Mar 28, 2020 07:34:56 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध बंदी की शनिवार की सुबह संदिग्ध हाल में मौत हो गई।

crime_news.jpg

माँ का फट गया कलेजा जब पेड़ से लटकते मिली जवान बेटे की लाश,जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़। हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध बंदी की शनिवार की सुबह संदिग्ध हाल में मौत हो गई। सूचना पाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के । ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के असौसा ग्राम निवासी 40 वर्षीय ओमप्रकाश यादव साल 2017 में गांव में ही हुई हत्या के मामले में आरोपित था। तभी से वह जिला कारागार में निरुद्ध था। शनिवार की सुबह बंदी ओमप्रकाश की हालत अचानक बिगड़ गई। जेल पुलिस द्वारा आनन-फानन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवारभाई अमरप्रकाश का आरोप है कि बीते 22 मार्च से पूर्व वह जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात किया था। तब सब कुछ ठीक-ठाक था। उसके बीमार होने जैसी भी कोई शिकायत नहीं थी। शनिवार की सुबह ओमप्रकाश की मौत के बाद जेल प्रशासन द्वारा हमें बताया गया कि मृतक ओमप्रकाश हृदय रोग से ग्रसित था। उपचार के लिए उसे वाराणसी ले जाया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। अमरप्रकाश का यह भी आरोप है कि जेल प्रशासन का कहना है कि उसकी बाईपास सर्जरी हुई थी। यह बात गले नहीं उतरती कि अचानक उसकी तबीयत इतनी खराब कैसे हो गई। अमरप्रकाश ने भाई की मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन को ठहराया है। मृतक के तीन पुत्री व एक पुत्र बताए गए हैं। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर मृतक का पोस्टमार्टम के बाद बिसरे को सुरक्षित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो