scriptप्रियंका गांधी 12 फरवरी को आएंगी आजमगढ़, पुलिस की कार्रवाई के शिकार हुए लोगों से करेंगी मुलाकात | Priyanka gandhi will meet victim of police violence in azamgarh | Patrika News

प्रियंका गांधी 12 फरवरी को आएंगी आजमगढ़, पुलिस की कार्रवाई के शिकार हुए लोगों से करेंगी मुलाकात

locationआजमगढ़Published: Feb 10, 2020 07:03:30 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक को तलब करते हुए 6 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

आजमगढ़. बिलरियागंज नगर पंचायत के जौहर अली पार्क में बीते दिनों आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई में निरुद्ध किए गए लोगों से मिलने के लिए कांग्रेस पार्टी की पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी आगामी बुधवार को जनपद में पहुंचेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 12 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जनपद में पहुंचकर पुलिस बर्बरता के शिकार हुए लोगों से मुलाकात करेंगी।
यह भी पढ़ें

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, कहा- भारत के 80 फीसदी मुसलमान देशद्रोही

उन्होंने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व अन्य कांग्रेसी नेताओं की शिकायत पर एनआरसी व सीएए के खिलाफ चल रहे शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन के दौरान पुलिसिया हिंसा व उत्पीड़न पर यूपी के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस भेजा है। आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक को तलब करते हुए 6 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो