scriptपहले पति थे अध्यक्ष, अब पत्नी ने जीता चुनाव तो… | Public welcomes Municiple President | Patrika News

पहले पति थे अध्यक्ष, अब पत्नी ने जीता चुनाव तो…

locationआजमगढ़Published: Jan 08, 2018 11:52:32 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

बोली अध्यक्ष, पति के अधूरे कार्य पूरा करना लक्ष्य

abhinandan

abhinandan

आजमगढ़. गुलामी का पूरा मोहल्ले में सोमवार को समारोह आयोजित कर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। समारोह का शुभारम्भ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मोहल्ला निवासी रामलाल की अध्यक्षता में हुए सम्मान समारोह में सर्वप्रथम गंगाजली देवी व माया देवी ने नगर पालिका अध्यक्ष को अंगवस्त्र प्रदान किया। तत्पश्चात रामलाल, डॉक्टर परिजात बर्नवाल, लालचन्द्र द्वारा स्मृतिचिन्ह देने के साथ ही शैलेन्द्र गौतम, संतोष गौतम, किशन चन्द्र, मिन्टू, धीरज कुमार, रविन्द्र एवं मोहल्ले के कई सम्मानित लोगों द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये विजय कुमार यादव ने शीला के पूर्व कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुये कहा कि नगर में जो भी विकास कार्य नजर आ रहे हैं, वह पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव एवं शीला श्रीवास्तव के अल्प समय के कार्यकाल में ही हुए हैं। डॉक्टर परिजात बर्नवाल ने कहा कि बीते पांच वर्ष में नगरवासी खुद को ठगा सा महसूस करते थे। क्योंकि उन पांच वर्ष में नगर की जो दुर्दशा थी, किसी से छिपी नहीं है। हम लोगों को अपनी बात कहने के लिए कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि नहीं था। सभासद पद की पूर्व प्रत्याशी माया देवी ने कहा कि हम महिलाएं खुद को गौरवशाली महसूस करती है कि आज हमारे पास हमारी बड़ी बहन ही हमारा प्रतिनिधित्व कर रही हैं और शपथ ग्रहण के पश्चात ही नगर की व्यवस्था में काफी सुधार दिख रहा है। आशा करते हैं कि आने वाले समय में निःसंदेह आजमगढ़ नगर पालिका पूर्व की तरह प्रदेश में नं. वन हो जाएगा। समारोह को सम्बोधित करते हुये गुलामी का पूरा के कई सम्भ्रांत नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष के कार्यों को सराहा। कार्यक्रम में नगरवासियों को धन्यवाद देते हुये प्रणीत श्रीवास्तव उर्फ हनी ने कहा कि आज आपने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करने के लिये हम एवं हमारा परिवार कभी पीछे नहीं रहेगा। पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने कहा कि आज इस पद पर बैठने के बाद अपने दिवंगत पति के अधूरे कार्यों को पूरा करने का उद्देश्य है। अब प्रत्येक नगरवासी का सम्मान होगा और वार्डवार आप सब के परामर्श को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे। सम्मान समारोह में अरविंद चित्रांश, विजय कुमार, शैलेन्द्र गौतम, संतोष गौतम, किशनचन्द्र, धीरज कुमार, विवेक श्रीवास्तव, अनिता गौतम, खुशी श्रीवास्तव, आशा भाष्कर आदि लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो