आजमगढ़Published: Jan 01, 2023 12:53:00 pm
Ranvijay Singh
काशी स्टेशन पर तैनात सिग्नल विभाग के ESM उसकी पत्नी और ढाई साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिातियों में मौत हो गई। तीनों का शव कमरे में मिला।
सुबह हेल्पर संतोष आईपी रूम की चाबी लेने गया तो तीनों का शव देख सन्न रह गया। उसके शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है।