scriptRailway Department ESM his wife and child died under suspicious circumstances in Varanasi police engaged in investigation | वाराणसी में कमरे में मिला रेलवे सिग्नल विभाग के ESM उसकी पत्नी और ढाई साल के बच्चे का शव | Patrika News

वाराणसी में कमरे में मिला रेलवे सिग्नल विभाग के ESM उसकी पत्नी और ढाई साल के बच्चे का शव

locationआजमगढ़Published: Jan 01, 2023 12:53:00 pm

Submitted by:

Ranvijay Singh

काशी स्टेशन पर तैनात सिग्नल विभाग के ESM उसकी पत्नी और ढाई साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिातियों में मौत हो गई। तीनों का शव कमरे में मिला।

राजीव रंजन उनकी पत्नी अनुपमा और बेटा हर्ष जिनकी कमरे में मिली लाश
राजीव रंजन उनकी पत्नी अनुपमा और बेटा हर्ष जिनकी कमरे में मिली लाश

सुबह हेल्पर संतोष आईपी रूम की चाबी लेने गया तो तीनों का शव देख सन्न रह गया। उसके शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.