scriptनिजीकरण, पीपीपी व आउटसोर्सिंग के माध्यम से समाप्त किया जा रहा आरक्षण : सत्यप्रकाश | Reservations being terminated through outsourcing said satya | Patrika News

निजीकरण, पीपीपी व आउटसोर्सिंग के माध्यम से समाप्त किया जा रहा आरक्षण : सत्यप्रकाश

locationआजमगढ़Published: Oct 26, 2018 03:51:54 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

पिछड़ों और दलितों के साथ बड़ी साजिश कर रही हैं सरकारें

up news

पिछड़ों और दलितों के साथ बड़ी साजिश कर रही हैं सरकारें

आजमगढ़. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जन जाति कर्मचारी कल्याण एशोसिएशन जनपद इकाई की बैठक शुक्रवार को शहर के हरिबंशपुर स्थित धम्म हाल में हुई। जिसमें 28 अक्टूबर को अतरौलिया में प्रस्तावित डा. अम्बेडकर मिशन बढ़ाओ एवं आरक्षण बचाओ राष्ट्रीय महारैली को सफल बनाने पर चर्चा की गयी।
मण्डल अध्यक्ष सत्यप्रकाश बौद्द ने कहा कि समता, स्वतंत्रता, न्याय एवं बंधुत्व पर आधारित समाज का निर्माण करना ही बोधिसत्व डाक्टर भीमराब अम्बेडकर मिशन का उद्देश्य है। यह उद्देश्य भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निहित है। इन उद्देश्यों की प्राप्ति किये बिना स्वस्थ एवं समृद्धि भारत की संकल्पना सम्भव नहीं है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम ने कहा कि आरक्षण भारत के हक वंचित समाज (एससी एसटी व ओबीसी) का संबैधानिक अधिकार है।
जिसको निजीकरण, पीपीपी तथा आउटसोर्सिंग आदि माध्यमों से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय है। जिला महासचिव डाक्टर राकेश कुमार बौद्ध ने कहा कि अम्बेडकर मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति एवं विभिन्न तरीकों से खत्म किये जा रहे प्रतिनिधित्व (आरक्षण) के अधिकार को बचाने के लिए 28 अक्टूबर को अतरौलिया में डाक्टर अम्बेडकर मिशन बढ़ाओ एवं आरक्षण बचाओ राष्ट्रीय महारैली का आयोजन किया गया है। महारैली में एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पी. भोषले आईआरएस, राष्ट्रीय महासचिव मुसाफिर आईआरएस सहायक आयकर आयुक्त भारत सरकार, प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार प्रेमी सहित प्रदेश के सभी जनपदों के कार्यकर्ताओं प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मुसाफिर आईआरएस, मण्डल अध्यक्ष सत्यप्रकाश बौद्ध, इंजी. शिवमूरत बौद्ध,देवेन्द्र कुशवाहा, प्रमोद कुमार बौद्ध, राजित सागर, प्रकाश लाल सोनकर जिलाध्यक्ष बीबीएस-3 विरेन्द्र भारती आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो