scriptनौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख में दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया, मुकदमा दर्ज कराने में तो हद हो गयी | Rs 11 lakhs Fraud in the name of Government Job | Patrika News

नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख में दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया, मुकदमा दर्ज कराने में तो हद हो गयी

locationआजमगढ़Published: Sep 24, 2019 08:55:32 am

विद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर आजमगढ़ में हुआ मामला।

Fraud

फ्रॉड

आजमगढ़. रानी की सराय थाना क्षेत्र हसनपुर गांव में नौकरी दिलाने के नाम पर 11.40 लाख रूपये के फ्राड का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हसनपुर गांव निवासी वेदपाल सिंह पुत्र मूलचंद ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के घाटीपट्टी निवासी राम अवतार सिंह विद्यालय चलाता है। वेदपाल के पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातो से कुल 11.40 लाख रूपये ऐठ लिया। पैसा लेने के बाद आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी उपलब्ध करा दिया।
मामले की जानकारी होने पर जब पीड़ित ने पैसे की मांग की तो पैसा लौटाने के नाम पर टालमटोल करने के साथ ही धमकी देने लगा। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण में चला गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रामअवतार सहित छह लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज की है।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो