scriptडीएम से मिला सपाइयों का प्रतिनिधिमंडल, बयां किया बाढ़ पीड़ित का दर्द | Samajwadi Party Delegation Meet Azamgarh about Flood Problem | Patrika News

डीएम से मिला सपाइयों का प्रतिनिधिमंडल, बयां किया बाढ़ पीड़ित का दर्द

locationआजमगढ़Published: Jun 30, 2019 09:29:05 am

पीड़ितों पर ही उल्टे एससीएसटी एक्ट में कार्रवाई कर दी गयी।

Samajwadi Party

समाजवादी पार्टी

आजमगढ़. घाघरा की कटान से प्रभावित व बेघर हुए लोगों को मुआवजा व तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ीकला ग्राम निवासी महावीर पुत्र लालचंद के साथ न्याय किए जाने की मांग को लेकर सपाइयों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह से मिला और कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि गत 21 जून को महावीर प्रसाद के दुकान में कुछ लोग घुस गए।
इसे भी पढ़ें

अखिलेश यादव नहीं मुलायम सिंह यादव के गोद लिये गांव का निरहुआ करेगे कायाकल्प! लोगों को आस

जब वह अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागे तो उसे दौड़ाकर विपक्षियों ने पकड़ लिया और लाठी डंडे से मारपीटकर घायल कर दिया। यही नहीं उल्टे इन लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट में कार्रवाई की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। डर की वजह से पीड़ित परिवार सशंकित हैं। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री दुर्गा यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आलमबदी आजमी, नफीस अहमद आदि शामिल थे।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो