जयपुर

AM10 to 4PM: एसबीआई के सभी ATM कैलीब्रेट हुए, अब राजस्थान में रीकैलिब्रेशन की टेस्टिंग शुरू

राजस्थान में एसबीआई एटीएम सिस्टम कैलीब्रेट हुए हैं। नये कैलीब्रेशन के हिसाब से एटीएम्स की टेस्टिंग बाकी है। इसे देखते हुए मंगलवार से बैंक सुबह 10 से शाम 4 बजे ही खुलेंगे….

जयपुरNov 14, 2016 / 03:20 pm

vijay ram

SBI branches in Jaipur

जयपुर.
500-1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक की ओर से यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, बैंक की शाखाओं में रीकैलिब्रेशन की टेस्टिंग शुरू की गई है, आप यहां अब सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही अपना काम करा पाएंगे।

एसबीआई के डीजीएम (जयपुर) मंगल मोरवाल ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के सभी एटीएम कैलीब्रेट किए जा चुके हैं। नये कैलीब्रेशन के हिसाब से एटीएम्स की टेस्टिंग बाकी है। इसे देखते हुए मंगलवार से बैंक सुबह 10 से शाम 4 बजे ही खुलेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सभी एटीएम की टेस्टिंग शुरू हो गई है।

मोरवाल ने कहा, ग्राहक को कम से कम परेशानी होने देंगे। नई जरूरतों के मुताबिक ढल गए इन एटीएम से जल्द ही पैसा निकलना शुरू हो जाएगा। मोरवाल के अनुसार इसमें 3 से 7 दिन लग सकते हैं। लेकिन इनसे 500 और 2000 ने नोट निकलेंगे या नहीं यह इस पर निर्भर करेगा कि एसबीआई में इनकी उपलब्धता कितनी रहती है। जानकारी यह है कि आरबीआई के पास 500 के नोट आ चुके हैं। 2000 के नोट भी इन सुधरे हुए एटीएम से देने की कोशिश की जाएगी।

500 के नोटों की मांग है अधिक

मोरवाल ने बताया कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि 500 के नोट पहले बाजार में आएं, क्योंकि जनता में इन्हीं नोटों की मांग अधिक है। इसलिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं 500 के नोट अधिक से अधिक एटीएम में उपलब्ध कराए जाएं। मोरवाल ने बताया तब तक एटीएम सामान्य रूप से 100 के नोट देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 100 के नोट एक एटीएम में अधिकतम 250000 ही आ पाते हैं जो कि एक — डेढ़ घंटे में खत्म हो जाते हैं। इसलिए समस्या आ रही है।

मंगलवार से बैंक 10 से 4 ही खुलेंगे

मोरवॉल ने बताया कि अभी तक बैंक अधिक लंबे समय तक काम कर रहे थे। लेकिन अब मंगलवार से वे नॉर्मल 10 से 4 बजे तक ही काम करेंगे। अब एक्सटेंडिड हॉवर्स तक काम करने की जरूरत नहीं रह गई है और बैंक अब रूटीन हॉवर में ही काम करेंगे।
Read: गार्ड कह रहे 1 बार में ATM सिर्फ 440 लोगों को दे सकता है 100 के नोट

₹ नहीं मिलने से लोग परेशान हैं, ठगों के पांव फिर भी नहीं थम रहे; ATMs पर 65 हजार पार
यहां किसी को एक रुपया नहीं मिला, किसी ने जितना मर्जी आया निकलवा लिया
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.