आजमगढ़Published: Sep 26, 2022 05:49:52 pm
Ranvijay Singh
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बागी नेता महेंद्र राजभर व रामजीत राजभर मंगलवार को नई पार्टी की घोषणा करेंगे। महेंद्र राजभर का दावा है कि ओमप्रकाश राजभर के करीबी रहे 1000 से अधिक नेता नई पार्टी पार्टी में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने सुभसपा मुखिया को अवसरवादी बताते हुए जमकर हमला बोला।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बागी पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर और पूर्व जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर मंगलवार को नई पार्टी की घोषणा करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। महेंद्र राजभर का दावा है कि घोषणा के समय ही ओमप्रकाश राजभर के 1000 से अधिक करीबी नेता मंगलवार को पार्टी में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को अवसरवादी करार दिया। आरोप लगाया कि ओमप्रकाश पार्टी के उपयोग सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने तथा धनउगाही के लिए कर रहे हैं।