आजमगढ़

शिवपाल यादव ने युवा मुस्लिम नेता को दी बड़ी जिम्मेवारी, इस सीट पर अखिलेश यादव की बढ़ी टेंशन

जिम्मेवारी मिलने के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- विपक्षी दलों में घबराहट

आजमगढ़Mar 10, 2019 / 09:16 am

Akhilesh Tripathi

अखिलेश यादव

आजमगढ़. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने जिले मिर्जा शाने आलम बेग को यूथ ब्रिगेड उत्तर का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। छात्र नेता को यूथ की जिम्मेदारी सौंपने के बाद माना जा रहा युवाओं के बीच पार्टी की पैठ बढ़ेगी। प्रदेश महासचिव बनने बाद शनिवार को वे पहली बार आजमगढ़ पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मिर्जा शाने आलम बेग का भंवरनाथ, करतालपुर, ब्रम्हस्थान, शिब्ली नेशनल कालेज, पहाड़पुर, मुकेरीगंज, पालिटेक्निक चौराहा, आवास विकास, टेढ़िया मस्जिद, कोट चौराहा, डीएवी कालेज, अग्रसेन चौक, दीवानी कचहरी, हरबंशपुर एवं पार्टी कार्यालय पर स्वागत किया। मंडल प्रभारी रामदर्शन यादव ने कहा कि नवनियुक्त महासचिव नौजवानों के हक व हूकूक की लड़ाई लड़ने के साथ ही पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते है कि उन्होने एक संघर्षशील नेता को प्रदेश महासचिव बनाने का काम किया, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

मिर्जा शाने आलम बेग ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, शिब्ली कॉलेज की बदौलत हूं और पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसको पूरी तन्मयता के साथ निभाऊंगा। नौजवानों के जज्बे को देखकर विश्वास हो गया कि आजमगढ़ में शिब्ली कॉलेज व छात्र संघ आजमगढ़ में राजनीति की दिशा तय करने का काम करेगा। प्रसपा प्रदेश में बदलाव का मंच तैयार कर रही है, जिससे विरोधी घबराये हुए है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव व संचालन युवजन सभा के जिलाध्यक्ष कमलाकांत यादव ने किया।

इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अतुल यादव आशू, कृष्णा सिंह, शम्स तबरेज खान, कमर कमाल, आनन्द उपाध्याय, मोहम्मद हेलाल, अभिषेक उपाध्याय, दीपक यादव, आशीष यादव, अंगद यादव, आफताब, अहमद फारान, अबू हासिम, अलीम, आदिल, बेलाल आजमी, राविस शेख, शारिक, इरफान, शामू, सुरेन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे।
 

BY- RANVIJAY SINGH
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.