scriptShreya Case: Azamgarh SP leader wrote a letter CM Yogi with blood | Shreya Case : आजमगढ़ के सपा नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री के नाम पत्र, श्रेया के लिए मांगा इंसाफ | Patrika News

Shreya Case : आजमगढ़ के सपा नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री के नाम पत्र, श्रेया के लिए मांगा इंसाफ

locationआजमगढ़Published: Aug 14, 2023 03:08:17 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Shreya Case : आजमगढ़ के एक कान्वेंट स्कूल की छात्रा की मौत पर सियासत अब गर्म हो गयी है। मामले की जांच एसपी सिटी मऊ को मिलने के बाद से ही राजनतिक पार्टियों ने इसपर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में विपक्षी पार्टियां श्रेया को इंसाफ दिलाने की बात कर रही हैं। ऐसे में एक नेता ने अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इंसाफ मांगा है।

Shreya Case
Shreya Case
Shreya Case : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के श्रेया तिवारी सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। डीआईजी आजमगढ़ ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसपी सिटी मऊ को जांच सौंपी थी जहां से 24 घंटे में 164 के बयान के बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक को मामले में दोषमुक्त कर दिया गया और उनकी जमानत हो गयी। इसपर जहां बच्ची के परिजनों ने डीएम से मिलकर शिकायत की है वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टियां भी विरोध पर उतर आई हैं और न्याय की मांग कर रही हैं। इसी क्रम में सपा नेता आजाद ने अपने खून से लेटर लिख मुख्यमंत्री से श्रेया के लिए इंसाफ मांगा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.