script31 मार्च के बाद इस बैंक में जमा करें 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट, सहवाग ने बताया है उस बैंक का नाम! | Patrika News

31 मार्च के बाद इस बैंक में जमा करें 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट, सहवाग ने बताया है उस बैंक का नाम!

locationआजमगढ़Published: Nov 15, 2016 06:41:00 am

Submitted by:

balram singh

गौरतलब है कि भारत सरकार ने 500 औऱ 1000 रुपए के नोट पर बैन लगा दिया है। इसके बाद से बैंकों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। इन नोटों के जमा करने का अन्तिम समय 31 मार्च है।

virender sehwag

virender sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग का संन्यास के बाद भी जलवा बरकरार है। लोग जिस तरह से उनका बल्लेबाजी का इंतजार और मजा लिया करते थे। आज उसी तरह से लोग उनके ट्वीट का इंतजार और मजा लेते हैं।
मुलतान के सुलतान के नाम से मशहूर सहवाग आजकल अपने चुटीले ट्वीटस को लेकर खूब वाहवाही ले रहे हैं। अब सहवाग ने भारत मे हुई नोटबंदी को लेकर एक ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ’31 मार्च के बाद बी आप अपने 500 औऱ 1000 रुपए के नोट 5 बैंकों में चला सकते हैं। जिनमें हैं बैंक अॉफ गंगा, यमुना, सरस्वती. नर्मदा, गोदावरी।’
गौरतलब है कि भारत सरकार ने 500 औऱ 1000 रुपए के नोट पर बैन लगा दिया है। इसके बाद से बैंकों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। इन नोटों के जमा करने का अन्तिम समय 31 मार्च है। इसी को लेकर सहवाग ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट से लोगों को इन नोटों के इस्तेमाल को लेकर नया रास्ता बताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो