scriptबाहुबली रमाकांत यादव के भांजे सहित छह लोग शराब माफिया चिन्हिंत | Six people including nephew of Ramakant identified as liquor mafia | Patrika News

बाहुबली रमाकांत यादव के भांजे सहित छह लोग शराब माफिया चिन्हिंत

locationआजमगढ़Published: Jul 01, 2022 06:53:38 pm

Submitted by:

Ranvijay Singh

अहरौली थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में पिछले दिनों हुए जहरीली शराब कांड में शमिल सपा विधायक बाहुबली रमाकांत यादव के भांजे सहित छह लोगों को पुलिस ने शराब माफिया चिन्हित किया है। चिन्हित शराब माफियाओं में पांच सगे भाई है। पहले ही पुलिस इनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर चुकी है।

पुलिस द्वारा चिन्हित शराब माफिया रंगेश यादव व अन्य

पुलिस द्वारा चिन्हित शराब माफिया रंगेश यादव व अन्य

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. 21 फरवरी 2022 को जिले के माहुल कस्बे में हुए जहरीली शराब कांड के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कई आरोपियों के खिलाफ पहले ही गैंगस्टर व रासुका के तहत कार्रवाई कर चुकी है। अब पुलिस ने सपा विधायक बाहुबली रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव सहित छह को शराब माफिया चिन्हित किया है। इसमें पांच सगे भाई शामिल हैं।

बता दें कि 21 फरवरी 2022 को बाहुबली रमाकांत के भांजे रंगेश यादव के माहुल स्थित देशी शराब के ठेके से जहरीली शराब बेची गयी थी। यह शराब पीने से 12 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी जबकि कईयों के आंख की रोशनी चली गयी थी। घटना के बाद से ही पुलिस रंगेश यादव व उसके साथियों पर लगाम कसने में जुटी है। पुलिस ने तीन के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की तो आधा दर्जन के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई पहले की कर चुकी है। अब रंगेश सहित छह को शराब माफिया चिन्हित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि थाना प्रभारी अहरौला व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ की संस्तुति के आधार माहुल शराब कांड के छह अभियुक्तों को शराब माफिया के रूप में चिन्हित किया गया है। 06 अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में गैंग्स्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। जिन अभियुक्तों को शराब माफिया चिन्हित किया गया है उनमें रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर, मो. नदीम फहीम, कलीम, नईम व सलीम पुत्रगण सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला शामिल हैं। सभी अभियुक्त शातिर किस्म के हैं। इनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। पूर्व में इनके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जा चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो