बता दें कि अतरौलिया विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे सपा विधायक डा. संग्राम यादव सोमवार को मतदान के दौरान भीलमपुर छपरा पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। डा. संग्राम बूथ के अंदर जाकर लोगों से वोट मांग रहे थे। उसी समय भाजपा व निषाद पार्टी समर्थित कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। साथ ही किसी ने समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील करते समय डा. संग्राम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फिर क्या था निषाद पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए आयोग को शिकायती पत्र भेजा। इस ममाले में सपा के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। जबकि निषाद पार्टी व भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अतरौलिया विधायक डा. संग्राम यादव बूथ के अंदर घुसकर लोगों से वोट मांग रहे थे जो गलत है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ सदर विधानसभा क्षेत्र के तमौली गांव में एक युवक ने मतदान के बाद बूथ के अंदर की वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया। जानकारी होने पर रानी की सराय थाने की पुलिस ने आरोपी प्रशांत कुमार यादव को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित तमौली गांव का रहने वाला है। वह बेलइसा में कपड़े की दुकान करता है। सुबह साढ़े दस बजे मतदान करने गया था। उसी दौरान उसने वीडियो बनाकर शेयर किया। वहीं कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने का मामला भी सामने आया है। निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 265 सरायमीर प्रथम पर सुबह वोट देने के लिए वोटर तो जुट गए, लेकिन मशीन नहीं चालू होने से मतदान समय से शुरू नहीं हो पाया। जानकारी होने पर एसडीएम निजामाबाद ने मरम्मत के बाद मतदान शुरू कराया। इसी तरह सदर विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 143 पर ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। यही स्थिति अतरौलिया विधान सभा के बूथ संख्या 26 पर रही। जबकि सगड़ी विधान सभा के बूथ संख्या 154 पर ईवीएम की वजह से मतदान थोडी देर से शुरू हो सका। बाकी स्थानों पर मतदान समय से शुरू हुआ।