scriptबिहार पाने की बेचैनी में कहीं देश न खो दें मोदी:नीतीश | Nitish Kumar warns PM Modi he may 'lose' India with 'divisive' language | Patrika News

बिहार पाने की बेचैनी में कहीं देश न खो दें मोदी:नीतीश

Published: Oct 30, 2015 10:37:00 pm

Submitted by:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विभाजनकारी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें डर है कि बिहार पाने की बेचैनी में मोदी देश न खो बैठें।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विभाजनकारी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें डर है कि बिहार पाने की बेचैनी में मोदी देश न खो बैठें।

नीतीश कुमार ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ​​ट्विटर पर लिखा,’मोदी जी की खुलेआम विभाजनकारी भाषा से हैरान हूं। मुझे डर है कि हार रहे बिहार विधानसभा चुनाव को जीतने की बेचैनी में वह देश न खो दें।’

गौरतलब है कि मोदी बिहार में चुनावी सभाओं में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। वह जदयू, राजद, कांग्रेस और कुछ अन्य दलों पर दलितों और पिछड़ों को मिले आरक्षण में सेंधमारी कर सम्प्रदाय विशेष को देने का प्रयास करने का आरोप लगा रहे हैं।
Nitish Tweet

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को गोपालगंज में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 24 अगस्त 2005 को संसद में दलितों,पिछड़ों और अतिपिछड़ों को मिल रहे आरक्षण में कटौती कर सम्प्रदाय विशेष को देने की बात कही थी। यदि उनमें हिम्मत है तो वह उनके इस आरोप को झूठा साबित करके दिखाएं।
modi gopalganj rally
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो