scriptदो अक्टूबर तक सभी वार्डों में चलेगा सफाई अभियान | Special clean campaign in azamgarh ward till 2 october news in Hindi | Patrika News

दो अक्टूबर तक सभी वार्डों में चलेगा सफाई अभियान

locationआजमगढ़Published: Sep 18, 2017 10:21:49 am

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर रोडवेज से लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौक की साफ सफाई किया गया ।

Clean india campaign

स्वच्छता अभियान

आजमगढ़. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रविवार को सफाई अभियान का किया गया शुभारम्भ किया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर रोडवेज से लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौक की साफ सफाई किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश वृहद् स्वच्छता अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सभी वार्डों मे चलाया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाए।

रविवार को सहोदया योजना के अन्तर्गत मेडिकल एसोसिएशन द्वारा नगर में चिन्हित स्थानों पर कूडे़दान उपलब्ध कराया गया। इसके बाद भाजपा नगर द्वारा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में अग्रवाल धर्मशाला में 12.30 बजे बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व प्रदेश अध्यक्ष पंचायत राज प्रकोष्ठ लल्लन त्रिपाठी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की दृष्टि से 10 सदस्यीय संचालन समिति बनाया जाय। जो चुनाव का संचानल करेंगी। प्रत्येक वार्डों के समन्वयक तय किए गये और उन वार्डों के प्रत्येक बूथों में 10 बूथ सदस्य भी बना लिए जाए। नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने बताया कि समन्वयक समितियों का गठन 2-3 दिनों में गठित कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व उनके दीर्घायु की कामना की।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी किसान मोर्चा माधव कृष्ण त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, श्रीकृष्ण तिवारी, रामाधीन सिंह, प्रेमनारायण पाण्डे, हरेन्द्र, अखिलेश मिश्र गुड्डू, डा श्याम नरायन सिंह, माला द्विवेदी, महन्त राजेश मिश्र, सन्त प्रसाद अग्रवाल, अजय सिंह, राजीव सिंह, मेनका श्रीवास्तव, नीतू सिंह, गायित्री सिंह, दीनू जायसवाल, मृगांक शेखर सिन्हा, सुनील मिश्रा, बृजेश यादव, रामपाल सिंह, अवनीश चतर्वेदी, विवेक निषाद के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्वास्थ्य शिविर में 248 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ मोहरमनी सिंह ने किया। इस दौरान मौजूद श्री दुर्गाजी पीजी कालेज के प्राचार्य डा. फूलचंद सिंह ने मंत्रोच्चारण किया। कैम्प में न्यूरो सर्जन डा. राघवेंद्र (एमसीएच) ने सरदर्द, झटका, कमर दर्द व एमडी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. खूशबू सिंह ने महिलाओं की समस्याओं का निदान किया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 248 मरीज का निःशुल्क चिकित्सकीय परार्मश व दवा दिया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के निदेशक व मूत्र रोग विशेषज्ञ डा. अमित सिंह ने बताया कि हास्पिटल द्वारा गरीबों के लिए ऐसे कैम्पों का आयोजन हर तीसरे माह की 17 तारिख को किया जायेगा। अस्पताल की चिकित्सका डा. खूशबू सिंह द्वारा प्रत्येक माह की 9 तारिख को गर्भवती महिलाओं का भी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो