scriptमऊ के मुबारकपुर मे दूषित पानी का कहर ,फिर फैली पीलिया | Spread Jaundice Mubarak Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

मऊ के मुबारकपुर मे दूषित पानी का कहर ,फिर फैली पीलिया

दूसरे दिन जां में 15 में से नए छह रोगी पाए गए।
उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया।

आजमगढ़Jul 03, 2019 / 11:14 am

रफतउद्दीन फरीद

Jaundice

फोटो प्रतीकात्मक

आजमगढ़. नगरपालिका परिषद मुबारकपुर के मुहल्ला अलीनगर में फैला पीलिया रोग रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर पर मंगलवार को दूसरे दिन 15 मरीजो की जांच की गयी। इसमें से कुल छह पीलिया के नये रोगी पाये गये, जिन्हें डाक्टरों ने सीएचसी में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिये।

मुबारकपुर नगरपालिका क्षेत्र में लगभग छह माह बाद पुनः दूषित पानी से पीलिया ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। कस्बा के अलीनगर में नपा के जलकल का दूषित पानी पीने से लोग पीलिया रोग से ग्रसित होने लगे हैं। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 15 मरीजो की गहन जांच की गयी। इसमें छह पीलिया के नये मरीज निरीक्षण के बाद पाये गये। जिन्हें सीएचसी के डॉक्टरों ने भर्ती कर इलाज करना शुरू कर दिये।
पीलिया से पीड़ित लोगों में 19 वर्षीय मुहम्मद जैद पुत्र मुहम्मद, 18 वर्षीय नूरसबा पुत्री मुहम्मद, 17 वर्षीय शगुफ्ता पुत्री सेराज, 24 वर्षीय परवीन पुत्र सेराज, 12 वर्षीय आमीना पुत्री जैनुल आब्दीन, 35 वर्षीय अनवर जमाल पुत्र मुहम्मद अहमद सभी निवासी मुहल्ला अलीनगर के है। जबकि सोमवार को पीलिया का एक अन्य रोगी 27 वर्षीय अरशद जमाल पुत्र मोहम्मद अहमद के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी सी.यादव ने कहाकि केन्द्र में 15 मरीजों की जांच के दौरान कुल छह नये पीलिया रोगी पाये गये है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो