scriptअपात्रों को दे दिया सरकारी योजना का लाभ, जांच में जब खुली पोल तो… | Summon clarification to seven officers in azamgarh | Patrika News

अपात्रों को दे दिया सरकारी योजना का लाभ, जांच में जब खुली पोल तो…

locationआजमगढ़Published: Oct 27, 2019 02:33:03 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि सत्यापन में मिलीं कमियों और अनियमितता का निराकरण कराते हुए आगे की कार्यवाही करें

up hindi news

मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि सत्यापन में मिलीं कमियों और अनियमितता का निराकरण कराते हुए आगे की कार्यवाही करें

आजमगढ़. मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी के निर्देश पर मंडल स्तरीय अधिकारियों ने तहसील सगड़ी के विकास खंड महराजगंज और अजमतगढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि सत्यापन में मिलीं कमियों और अनियमितता का निराकरण कराते हुए डीपीआरओ, बीडीओ महराजगंज व अजमतगढ़, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी और डीएसओ से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराएं।
मंडलीय अधिकारियों के निरीक्षण में पता चला कि विकास खंड महराजगंज की ग्राम पंचायत भीलमपुर में 10 शौचालय अपूर्ण और 38 शौचालय धनराशि के इंतजार में शुरू नहीं हुए। दो प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण हैं, नौ लाभार्थी अपात्र मिले जबकि दो लाभार्थियों का पता ही नहीं चला। प्राथमिक विद्यालय के हैंडपंप का पानी पीने योग्य नहीं मिला तो तिवारी बाबा के स्थान का हैंडपंप खराब मिला। दो लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है तो एक विधवा पेंशन की लाभार्थी मृतक है। अजमतगढ़ के चैको खुर्द गांव में एसबीएम के पांच और एलओबी के 17 शौचालय अपूर्ण मिले। दो विकलांग पेंशन के लाभार्थी उस गांव के निवासी ही नहीं थे तो दो मृतक लाभार्थियों को विधवा पेंशन मिल रही थी।
भुवना बुजुर्ग गांव में एलओबी के 120 के सापेक्ष 36 शौचालय अपूर्ण मिले जबकि 17 को धनराशि अप्राप्त है। एसबीएम में 231 के सापेक्ष 17 शौचालय अपूर्ण हैं, 15 डुप्लीकेट, चार बना ही नहीं है। जबकि 17 को धनराशि अप्राप्त है। एक लाभार्थी का प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण मिला। विकलांग पेशन के छह लाभार्थी उस गांव के नहीं मिले, जबकि तीन लाभार्थी की मौत हो चुकी है। महराजगंज के देवारा त्रिपुरारपुर आइमा में 189 शौचालय के सापेक्ष 31 अपूर्ण, एक पीएम आवास अपूर्ण, विधवा पेंशन के दो लाभार्थी गांव के नहीं मिले।
अजमतगढ़ के बनकटिया में एक पीएम आवास अपूर्ण, एक को विधवा पेंशन नहीं मिल रही है। जबकि चुनुगपार में निर्धारित मात्रा में लाभार्थियों को राशन वितरण नहीं किया जाता है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व असंतोष है। 243 के सापेक्ष 88 शौचालय के लाभार्थियों को धनराशि अप्राप्त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो