पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ बनेगा औद्योगिक कारिडोर, लाखों को मिलेगा रोजगार: राणा
नौ करोड़ किसानों के खाते में भेजी गयी 18 हजार करोड़ पीएम किसान निधि
आजमगढ़ के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा विश्वविद्यालय, सीएम जल्द करेंगे शिलान्यास

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने के बाद औद्योगिक कारीडोर बनाया जाएगा। कारीडोर बनने से लाखों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। वहीं आजमगढ़ के लिए विश्वविद्यालय मील का पत्थर साबित होगा जिसका शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उक्त बातें गन्ना विकास मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कृषि महाविद्यालय कोटवा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित किसान मेले व गोष्ठी में कही।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुल नौ करोड किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं। जिसमें जिले के 7,00,143 किसान परिवारों के खातों में 2000-2000 रुपये की छठवीं किस्त की धनराशि भेजी गई है। इस समय चीनी पर आयात ड्यूटी को 15 फीसद से बढ़ाकर 100 फीसद तक कर दी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य भारत में चीनी का सबसे ज्यादा उत्पादन कर रहा है। बताया कि यूरिया को नीम कोटेड कर दिया गया है। जिससे अब नकली यूरिया बनना बंद हो गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे बनने के बाद औद्योगिक कारिडोर बनाया जाएगा, जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय मील का पत्थर साबित होगा। इसका शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी तबकों के विकास के लिए काम कर रही है। सरकार ने किसानों की समृद्धि के लिए कई योजनाओं को शुरू किया जिसका सीधा लाभा किसानों को मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह व लालगंज ऋषिकांत राय, अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू, डीएम राजेश कुमार, एसपी सुधीर सिंह, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, कृषि महाविद्यालय कोटवा के अधिष्ठाता प्रो. डीके सिंह, केवीके वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. केएम सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी एवं संबंधित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी थे।
BY Ran vijay singh
अब पाइए अपने शहर ( Azamgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज