बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक निपुण भारत योजना के तहत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की भाषा व गणित विषय की नींव मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। प्राथमिक शिक्षकों को इस मिशन के जरिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सरकार प्रदेश में बेसकि शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है। जिला स्तर पर डीएम व ब्लाकों में खंड शिक्षा अधिकारियों की अध्यक्षता में टीमें गठित की जानी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की साक्षरता बढ़ाने व संख्या ज्ञान कराने के लिए राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता व संख्या ज्ञान मिशन यानी निपुण भारत शुरू किया है। पिछले माह माह में इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया था। अब इस संबंध में तैयारी की जा रही है।
इसके तहत विभाग के अधिकारी व शिक्षक अभिभावकों व समाज में प्रचार-प्रसार करेंगे। पोस्टर, वार्तालाप, गणित किट, कार्य पुस्तिका के माध्यम से कक्षा कक्ष में लागू किया जाएगा। विद्यार्थियों को घर पर सीखने के लिए दीक्षा पोर्टल पर 6500 से अधिक शैक्षणिक वीडियो अपलोड की गयी है। प्रोफेशनल डेवलपमेंट के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित कराया जा रहा है। एनसीईआरटी के माध्यम से हर स्कूल में करीब 500 से अधिक उच्च गुणवत्ता की किताबें उपलब्ध हैं। हर विद्यालय में 22 सप्ताह की विशेष शिक्षण योजना भी लागू की जा रही है। बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने के साथ ही थर्ड पार्टी मूल्यांकन होगा। योजना के तहत निपुण भारत योजना के तहत टास्क फोर्स गठित की जानी है। जिला और ब्लाक दोनों स्तर की टीमें विद्यार्थियों की निगरानी करेगी, इससे शैक्षणिक माहौल में व्यापक बदलाव आएगा।