scriptकड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न होगा शिक्षक एमएलसी चुनाव, ग्लब्स लगाकर शिक्षक करेंगे मतदान | Teacher MLC Election Voters Wearing Gloves for Voting | Patrika News

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न होगा शिक्षक एमएलसी चुनाव, ग्लब्स लगाकर शिक्षक करेंगे मतदान

locationआजमगढ़Published: Nov 30, 2020 08:25:28 pm

मतदान केंद्र पर सभी मतदताओं की होगी थर्मल स्कैनिंग
23 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, तीन पोलिंग पार्टी रहेगी रिजर्व

azamgarh news

अधिकारियों को दिशा निर्देश देते जिलाधिकारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को संपन्न होगा। पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले ही रवाना कर दी गयी है। तीन पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग सहित अन्य सुरक्षा उपाय किये गए है। सभी मतदाताओं को वोटिंग के लिए ग्लब्स उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन 2020 के लिए मतदान 01 दिसंबर 2020 को होगा। तहसील सदर से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेजा जा रहा है, इनके साथ पुलिस फोर्स भी लगाई गई है। जिले में कुल 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 20 ब्लॉक, 02 तहसील व 01 शिब्ली कॉलेज में मतदान केंद्र बनाया गया है। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 04 कार्मिक है। 03 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र पर प्रत्येक वोटर को ग्लब्स उपलब्ध कराया जाएगा और सभी मतदाता मास्क लगाए रहेंगे। सभी मतदाता की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी, जो सिंप्टोमेटिक पाए जाएंगे, उनको अलग रखा जाएगा एवं मेडिकल टीम द्वारा जांच कराई जाएगी। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना हेतु पोस्टल बैलट गोरखपुर भेजा जाएगा। मतगणना 03 दिसंबर 2020 को होगी। जनपद में लगभग 5900 मतदाता है, सभी की वोटर लिस्ट अपडेट है और उनको प्रदर्शित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान एसडीएम तथा तहसीलदार जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर भ्रमणसील रहेंगे। मुख्य राजस्व अधिकारी व अपर जिलाधिकारी को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है, ये भ्रमणशील रहकर मॉनिटरिंग करेंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।

BY Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो