scriptतैयारियां पूरी, पहली बार निःशुल्क बस यात्रा कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचेगे 82537 परीक्षार्थी | tet candidate get free travel in-roadways bus for 22 to 24 January | Patrika News

तैयारियां पूरी, पहली बार निःशुल्क बस यात्रा कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचेगे 82537 परीक्षार्थी

locationआजमगढ़Published: Jan 22, 2022 02:02:23 pm

Submitted by:

Ranvijay Singh

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गयी है। 23 जनवरी को जिलें में 98 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 82537 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पहली बार निःशुल्क बस सेवा दी गयी है। 22 से 24 दिसंबर तक यात्रा में अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तैयारियां पूरी हो गयी है। पहली बार परीक्षार्थियों को रोडवेज की निःशुल्क सुविधा दी गयी है। 22 से 24 जनवरी तक परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा के लिए रोडवेज परिचालक को प्रवेश पत्र की स्वप्रमाणित फोटो कापी देनी होगी। रोडवेज प्रबंधन द्वारा इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। 23 जनवरी को 98 केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा संपन्न होगी जिसमें 82,537 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

बता दें पिछले दिनों पेपल लीक होने के कारण टीईटी परीक्षा रद्द कर दी गयी थी। इससे बाद अभ्यर्थियों के नुकसान को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। अभ्यर्थियों द्वारा भी इस संबंध में नाराजगी जताई गयी थी। अब परीक्षा की नई डेट 23 जनवरी निर्धारित की गयी है। इस बार शासन ने परिवहन निगम को टीईटी के परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों की निःशुल्क सेवा मुहैया कराने का निर्देश जारी किया है।

नई व्यवस्था में परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र की पांच से छह प्रति डाउनलोड कर रखनी होगी। कारण कि 22 से 24 के मध्य ज भी वे रोडवेज बस की यात्रा करेंगे उन्हें प्रवेश पत्र की एक प्रति स्वप्रमाणित कर रोडवेज परिचालक को देनी होगी। अभ्यर्थी द्वारा परिचालक को जो प्रति उपलब्ध कराई जाएगी, उस पर अप ट्रिप के लिए अप ट्रिप शब्द अंकित करते हुए यात्रा प्रारंभ करने का स्थान एवं गंतव्य स्थान का नाम तथा डाउन ट्रिप के लिए डाउन ट्रिप शब्द अंकित करते हुए यात्रा प्रारंभ करने का स्थान एवं गंतव्य स्थान का उल्लेख करना होगा।

यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक दिन पूर्व यानि आज 22 जनवरी व एक दिन पश्चात यानि 24 जनवरी तक कुल तीन दिनों तक निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। जिले में 23 जनवरी को प्रथम पाली में 98 केंद्रों पर 49,395 अभ्यर्थी व द्वितीय पाली में 66 केंद्रों पर 33,178 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सभी केंद्रों पर सीटीटीवी के साथ ही मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा सचल दल भी बनाए गए है। परीक्षा में किसी तरह की अनियमितता न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन स्वयं पूरी व्यवस्था की मानीटरिंग कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो