प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर योगेंद्र बहादूर सिंह मय हमराह चौकी प्रभारी कस्बा मुबारकपुर उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, स्वाट टीम/सर्विलान्स शाखा के प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार सिंह शुक्रवार की शाम अलीनगर चौराहे पर चेंकिग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टड़ीया स्थित आस्था आद्या ट्रेडर्स की दुकान के सामने बिना नम्बर की हुंडई कार मंे तीन लोग मौजूद हैं। जो भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करने वाले हैं।
इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से 70 किलो गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी सौरभ प्रताप सिंह पुत्र रामकुंवर सिंह निवासी अटौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, गौतम दास पुत्र धनन्ज दास निवासी नियर विक्ली मार्केट थाना उदालगुड़ी जनपद उदालगुड़ी असम तथा दइतुन नारजारी पुत्र नन्दा नारजारी निवासी धुलाचुवरी गेलागांव थाना व जनपद उदालगुरी असम के बताए गए है। पुलिस ने उनके पास से चार अदद मोबाइल व सौरभ प्रताप सिंह के पास से एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने बताया कि तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इनसे पूूछताछ में काफी क्लू मिले हैं। जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।