आजमगढ़

प्राथमिक विद्यालय के कमरे में उतरा करंट, तीन बच्चों को लगा झटका

हाई टेंशन तार हटाने की कवायद अब तक नहीं हुई शुरू

आजमगढ़Jul 19, 2019 / 07:37 pm

Devesh Singh

Current

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। जिले के प्राथमिक विद्यालय टड़वा में शुक्रवार को स्कूल की दीवार में करंट उतर जाने से तीन बच्चे चपेट में आ गये। बच्चों की चीख सुन मौके पर पहुंचे प्रधानाध्यापक ने सभी छात्रों को कमरे से बाहर कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी व बिजली विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया गया। घटना का कारण विद्यालय के उपर से छत को छूता हुआ गुजरा हाईटेंशन बताया जा रहा है। इस हादसे में बच्चे तो बच गए लेकिन तार हटाने की कवायद अब तक शुरू नहीं हुई है।
प्राथमिक विद्यालय टड़वा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादीपुर के उपर से 11 हजार बोल्ट का तार गुजरा है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय टड़वा पर कमरे की दीवार छूने से तीन बच्चो को करंट का झटका लग गया। प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने तुरंत बच्चों को कमरे से बाहर निकलवाए और विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी को सूचित किए साथ ही बिजली विभाग के जेई से बात की। खंड शिक्षा अधिकारी सन्तोष पांडेय ने भी जेई प्रमोद सिंह से बातकर विद्यालय के उपर गये बिजली के तार को हटाने की मांग की। घटना के बाद जेई के निर्देश पर पहुंचे लाइनमैन ने तार को ठीक किया। जेई ने आश्वासन दिया कि तार हटाने का स्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही विद्यालयों के उपर से गये तारों को हटा दिया जाएगा।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.