scriptडकैती की योजना बनाते समय पुलिस से हुई मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार, चार फरार | three robbers arrested during Planning of robbery in azamgarh | Patrika News

डकैती की योजना बनाते समय पुलिस से हुई मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार, चार फरार

locationआजमगढ़Published: Apr 08, 2019 10:33:02 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

पुलिस ने लूट के 17 हजार रुपये, दो बाइक, तमंचा, कारतूस व देशी शराब बरामद किया

crime

पुलिस ने लूट के 17 हजार रुपये, दो बाइक, तमंचा, कारतूस व देशी शराब बरामद किया

आजमगढ़. तहबरपुर थाना क्षेत्र के बनहरा पुल के समीप रविवार की रात को डकैती की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट के 17 हजार रुपये, दो बाइक, तमंचा, कारतूस व देशी शराब बरामद किया।
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
उसी अभियान के तहत सूचना मिली कि कुछ बदमाश रविवार की रात को लगभग साढ़े बारह बजे तहबरपुर क्षेत्र के बनहरा पुल के पास डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तहबरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक देवानंद पुलिस फोर्स के साथ बनहरा गांव पहुंचे। पुलिस को देख बदमाश फायर कर भागने लगे। पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके चार साथी बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में प्रवीण कुमार पांडेय उर्फ मुन्नू पुत्र इंद्रजीत पांडेय ग्राम खलीफतपुर थाना कप्तानगंज, राहुल मिश्र पुत्र पन्नालाल ग्राम मजीदपट्टी, थाना कप्तानगंज, टिकल उर्फ विवेक यादव पुत्र जनार्दन यादव ग्राम इनारेपुर थाना तहबरपुर के निवासी हैं। फरार बदमाशों में बंटी उर्फ दिव्यांशु राय पुत्र स्व. रामजी राय ग्राम बैरमपुर थाना तहबरपुर, शुभम यादव ग्राम नंदाव थाना सरायमीर, अमरदीप उर्फ लोला यादव पुत्र सरखू यादव ग्राम कल्यानपुर थाना कप्तानगंज व रवि यादव पुत्र रामजनम यादव ग्राम मंझारी थाना तहबरपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट के 17 हजार रुपये, दो बाइक, तमंचा, कारतूस व देशी शराब बरामद किया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात बदमाश शेरू सिंह व जेल में निरुद्ध अपराधी अमरजीत यादव गैंग के शातिर हैं। सात वर्ष पूर्व अहरौला क्षेत्र के फुलवरिया में राकेश राय की हत्या में भी शामिल रहे हैं। इन्होंने अहरौला क्षेत्र में दो दिन पूर्व शराब ठेका से भी लूट की घटना के साथ कई अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है। पूर्व में भी वे कई बार जेल जा चुके हैं। जेल से छूटने के बाद पुनः घटना को अंजाम देते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो