जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि तमसा नदी की सफाई अभियान में जनता का सहयोग बढ़-चढ़कर मिल रहा है। अगर हमे गन्दगी करने में शर्म नही आती है तो सफाई करने में भी शर्म नही आनी चाहिए। हमे इस मानसिकता से उपर उठ कर सोचने की जरूरत है। नदी को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। नदियों में कूड़ा-करकट तथा पालीथिन आदि न डालें तथा इसी के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। जो शहर के नाले नदी मे गिरते है उसमे पालिथिन एवं कुड़ा-करकट न डाले। पालिथिन का प्रयोग कूड़ा-करकट फेकने में न करे।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो नाले नदी में गिर रहे है उसका मौके पर जाकर उसका निरीक्षण करे तथा उसका समाधान निकाले तथा नालों मे जाली लगाएं। नगर पालिका के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों में जो पालिथिन इक्टठा हो उसे भी निकालना सुनिश्चित करें। इस दौरान तमसा नदी की सफाई में जनपद के सम्भ्रान्त नागरिक/आमजन तथा स्वंय सेवी संस्थाएं तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
तमसा नदी की सफाई में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह तथा भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम, जागो यूवा सस्थान के विनित सिंह, आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के एसके सत्येन, गांधी गिरी टीम के विवेक पाण्डेय, योग मंच के देव विजय यादव, आईएमए के अध्यक्ष, डा. अशोक सिंह, डा. विनय यादव, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री सहजानन्द राय आदि ने श्रमदान किया। लोगों ने जनपद वासियों से अपील किया कि इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, हो सके तो महिलाएं भी तमसा नदी की सफाई अभियान में आगे आवें। हम सभी की जिम्मेदारी है कि तमसा नदी को साफ-सुथरा रखें।