scriptयोगी राज में यूपी में आए किन्नरों के अच्छे दिन, मिली यह बड़ी जिम्मेवारी | Transgender will involve in electricity bill collection work in UP | Patrika News

योगी राज में यूपी में आए किन्नरों के अच्छे दिन, मिली यह बड़ी जिम्मेवारी

locationआजमगढ़Published: Dec 11, 2017 07:46:09 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

किन्नर बकायेदारों के घर जाकर तसले बजायेंगे और वसूली का दबाव बनायेंगे।

transgender

किन्नर

आजमगढ़. जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र की पुलिस ने बिजली बकाये की वसूली और बकायेदारों पर लगाम कसने के लिए बड़ा फैसला किया है। सीओ सगड़ी के निर्देश पर जीयनपुर उपकेंद्र से 22 बिजली के बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी की गयी है। यदि उक्त बकायेदार तीन दिन में बिल जमा नहीं करते है तो किन्नर इसके घर जाएगे और तसला बजाकर बिल जमा करने का दबाव बनाएंगे। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो पुलिस बकायेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायेगी।
जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र से जिन बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी की गयी है। उनमें विपिन दुबे निवासी ब्रह्मपुर 5 लाख 2 हजार 818 रुपये, हरी गुप्ता बछऊर खुर्द 4लाख 96 हजार 333, रामनिवास यादव गागेपुर मठिया 4 लाख 68 हजार 784, इंद्रजीत मिर्ज़ापुर 3 लाख 38 हजार 111, नर्वदेश्वर राय जोकहरा 3 लाख 59 हजार 622, परमहंस राम नरहन खास 3 लाख 47 हजार 380, अनिल त्रिपाठी जीयनपुर 3लाख 22 हजार 332, अल्ताफ अहमद जीयनपुर 2 लाख 6 हजार 160, अली अहमद जीयनपुर 01 लाख 76 हजार 931, रामअजोर सिंह बरडीहा 1लाख 22हजार 380, सुरजन सिंह चकलालचन्द 1 लाख 12 हजार 49 रुपये के कर्जदार है।
इसी तरह श्यामनरायन सिंह खानका बहरामपुर पर 1 लाख 14 हजार 775, छागुर यादव अंजानशहीद 1 लाख 5 हजार 165, राजनरायन राय मालटारी 86 हजार 39, अशोक चौरसिया खानकाबहरामपुर जीयनपुर 79 हजार 95 रुपये, सुनीता देवी हसनपट्टी जीयनपुर 76 हजार 917 रुपये, मेवाती देवी तुरकौली 75 हजार 424, मुस्लिम टड़वाबद्दोपुर 74 हजार 337, राम सदल चौरसिया खानका बहरामपुर जीयनपुर 68 हजार 893, संत विजय यादव जीयनपुर 51 हजार 75, हरीबक्स सिंह नुरूद्दीनपुर अंजानशहीद 42हजार 483, बच्चा राय मुहम्मदपुर लाटघाट 39 हजार 509 रुपये का विद्युत बिल बकाया है।
सीओ सगड़ी ने बताया कि जिन 22 लोगों को नोटिस जारी की गयी है उन्हें बकाया जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। यदि निर्धारित अवधि में उक्त बकायेदार बिल जमा नहीं करते हैं तो क्षेत्र के किन्नरों को बकायेदारों के घर भेजा जाएगा। किन्नर बकायेदारों के घर जाकर तसले बजायेंगे और वसूली का दबाव बनायेंगे। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान का कहना है कि सभी को नोटिस दे दी गयी है बिल जमा नही होने पर जल्द ही कठोर कार्यवाही की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज होगी।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो