scriptआरपीएफ की छापेमारी से ट्रैवेल्स एजेंसियों में हड़कंप | Travel Agencies in Fear after RPF Raids in Azamgarh | Patrika News

आरपीएफ की छापेमारी से ट्रैवेल्स एजेंसियों में हड़कंप

locationआजमगढ़Published: Aug 04, 2019 09:04:57 am

आजमगढ़ के आरपीएफ इंस्पेक्टर राशिद बेग मिर्जा के नेतृत्व में सरायमीर क्षेत्र में ट्रैवेल्स एजेंसियों पर छापेमारी की गई।

RPF

RPF

आजमगढ़. आरपीएफ ने शनिवार को सरायमीर क्षेत्र में कई ट्रैवेल्स एजेंसियों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने संचालकों से गहनता से पूछताछ की। जांच-पड़ताल की सूचना मिलते ही एजेंसी संचालकों में हड़कंप रहा।

त्योहार का सीजन आते ही लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों के सारे टिकट हाउसफुल हो चुके हैं। ऐसा नहीं है कि यात्रियों ने अग्रिम टिकट ले लिया है और इस कारण ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं, बल्कि टिकट दलालों ने अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों के अगले तीन माह तक के टिकट पहले ही बुक कर लिए हैं। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर ऐसे टिकट बुक करने वाली ट्रैवेल एजेंसियों के यहां छापेमारी का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में शनिवार को आजमगढ़ के आरपीएफ इंस्पेक्टर राशिद बेग मिर्जा के नेतृत्व में सरायमीर क्षेत्र में ट्रैवेल्स एजेंसियों पर छापेमारी की गई। इस संबंध में जब आरपीएफ इंस्पेक्टर राशिद बेग मिर्जा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रूटीन वर्क है।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो