scriptसरकार की इस योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज होगा फ्री, ऐसे करें आवेदन | Treatment free till five lakhs under Ayushman Bharat Yojana | Patrika News

सरकार की इस योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज होगा फ्री, ऐसे करें आवेदन

locationआजमगढ़Published: Sep 18, 2018 05:45:03 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

स्वास्थ्य मेला व जागरूकता कैंप में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Ayushman Bharat Yojana

आयुष्मान भारत योजना

आजमगढ़. अब आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का उपचार लोगों के लिये फ्री होगा। लाभ लेने के लिये गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोग आवेदन कर सकते हैं। विशेष सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को स्वास्थ्य मेला व जागरूकता कैंप के दौरान इस बात की जानकारी दी गई ।
स्वास्थ्य मेला व जागरूकता कैंप में मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर पर स्वास्थ्य मेले का उदघाट्न मुख्य अतिथि भाजपा नेता गोरक्ष प्रान्त के उपाध्यक्ष विनोद राय ने फीता काटकर किया। मंडल संयोजक पंकज राय, दिनेश राय, अशोक राय, लालधर राम, रामनाथ यादव आदि ने मेले में आये लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
डॉ. सी. चौहान, डॉ सुशील अग्रहरी डॉ. साइका परवेज, प्रकाश गोपालन (स्व० शिक्षा अधिकारी) चीफ फार्मासिस्ट बृजनन्दन कुमार फार्मासिस्ट ऋषिदेव मौर्य आदि ने मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित किया। विनोद राय ने कहा सरकार की सकारात्मक पहल है कि गरीब असहाय लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिले। सरकार काफी दवाइयां भी सस्ते दामों पर उपलब्ध करा दी है। पिछली सरकारों में उपेक्षा का शिकार रहे स्वास्थ्य विभाग को सरकार ने बेहतर बनाने का काम किया है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में स्वास्थ्य मेले एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के तौर बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद जायसवाल ने कहा कि सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाकर सीएचसी में उपलब्ध डॉक्टर से परामर्श अनुसार दवा लें। सरकार की तरफ से निःशुल्क दवाएं व सुविधाऐं सीएचसी में उपलब्ध है।
सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि सामान्य प्रसव के अतिरिक्त विशेष परिस्थितियों में ऑपरेशन द्वारा प्रसव करवाने की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पात्र व्यक्ति का पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा होता है। जिसका लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति आवेदन करें।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ नियाज़ अहमद, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष फूलचंद भारती, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र यादव, कोमल यादव, सुरेश गुप्ता, डॉ. मो अज़ीम, डॉ. अरविन्द, डॉ. चंद्रमुखी यादव, डॉ. शशिकांत, डॉ. अश्वनी मिश्रा, श्रीनाथ, डॉ. शर्मिला श्रीवास्तव, चन्द्रिका यादव, दिलीप कुमार, मुकेश मौली, राजेश, सुधीर, महेशदेव उपस्थित थे।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो