scriptपुलिस मुठभेड़ में दो असलहा तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल सहित कई असलहे बरामद | Two Arms Smuggler Arrested in Police Encounter in Azamgarh | Patrika News

पुलिस मुठभेड़ में दो असलहा तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल सहित कई असलहे बरामद

locationआजमगढ़Published: Sep 17, 2020 04:22:23 pm

एसपी ने गिरफ्तारी टीम को दिया 10 हजार रूपये नगद इनाम
बिहार से असलहा लाकर जिले में सप्लाई करते हैं बदमाश

azamgarh craim

पुलिस हिरासत में तस्कर

आजमगढ़. पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर सरायमीर थाने की पुलिस ने बस्ती नहर पुलिया पर हल्की मुठभेड़ के बाद दो असलहा तस्करों को किया किया। पुलिस ने उनके पास से 05 अदद तमंचा, 02 अदद पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद की। उक्त तस्कर अपने साथियों की मदद से बिहार से अवैध हथियार लाकर जिले में सप्लाई करते है।


थानाध्यक्ष सरायमीर अनिल कुमार सिंह हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि असलहा तस्कर बस्ती नहर पुलिया के पास से गुजरने वाले है। इसके बाद सरायमीर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से नहर पर चेकिंग शुरू की। तभी बाइक सवार दो लोग वहां से गुजरे। पुलिस ने घेरेबंदी कर हल्की मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार तस्कर सत्यम राय पुत्र गिरजा शंकर राय गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह व नितिश धरिकर उर्फ साधू पुत्र प्रदीप धरिकर सरायपस्तू गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बदमाशों की बाइक सुपर स्पलेण्डर की डिग्गी से 05 अदद तमंचा व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा तस्कर सत्यम के पास से एक अदद पिस्टल, 02 अदद जिन्दा करतूस 32 बोर तथा नितिश के पास से 1 अदद पिस्टल एवं 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छोटई उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र राम अधार निवासी तीयरी मनिरामपुर थाना गम्भीरपुर बिहार से असलहा लाकर बेचने के लिए देता है । दोनों पिस्टल को 25,000 रूपये तथा तमंचा 28,00 से 3,000 रूपये में बेचते है। अब तक वे डेढ़ दर्जन लोगों को असलहा बेच चुके हैं। पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया है।

BY Ran vijay singh

ट्रेंडिंग वीडियो