scriptपुलिस मुठभेड़ मे 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार | two awarded criminals arrested in azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

पुलिस मुठभेड़ मे 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

चोरी की इण्डिका कार, 07 मोटरसाइकिल, छिनैती सोने की चैन, 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद

आजमगढ़Aug 17, 2019 / 05:21 pm

Ashish Shukla

crime

पुलिस मुठभेड़ मे 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

आजमगढ़. सिधारी थाने की पुलिस ने भदुली के पास हल्की सी मुठभेड़ के बाद 25-25 के ईनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की इण्डिका कार, 07 मोटरसाइकिल, छिनैती सोने की चैन, 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

सिधारी थाने के उप निरीक्षक श्री भगवान राम व चैकी इंचार्ज मूसेपुर प्रभाकर शुक्ला शुक्रवार की देर रात भदुली पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चार बदमाश जिसमें 02 इंडिका कार व 02 मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध असलहो से लैस होकर किसी घटना को अन्जाम देने की नियत से निजामाबाद कि तरफ से शहर कि तरफ आ रहे है। इसके बाद पुलिस एलर्ट हुई और इंडिका कार व बाइक सवार को आता देख रूकने का इशारा किया लेकिन रूकने के बजाय रोशन सिह उर्फ हिमान्शु सिह पुत्र इन्द्रसेन सिंह साकिन भकुही थाना अहिरौला ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने खुद को बचाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार बदमाशों में रोशन सिह उर्फ हिमान्शु सिह पुत्र इन्द्रसेन सिह निवासी भकुही (गहजी) थाना अहिरौला हाल पता अशोक सिंह का मकान हरबंशपुर थाना सिधारी व गोपाल गुप्ता पुत्र उर्फ डब्लू पुत्र पप्पू गुप्ता निवासी जाफरपुर थाना सिधारी के निवासी है। पूछताछ के दौरान रोशन सिंह ने बताया कि हमने पूर्व मंे लखनऊ से एक ओला कि गाडी वैगनआर वूक किये थे जिसके चालक को हमने थाना बिसौली जनपद वारावंकी मंे चालक को मारपीट कर घायल कर गाडी से नीचे फेककर गाडी लेकर भाग गया था । जिसके सम्वन्ध मे पूर्व मंे मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
12 अगस्त को को भी वह शंकरनगर कालोनी जाफरपुर में एक महिला का चैन छीन कर भाग गया था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त एक शातिर लूटेरा व हत्या के प्रयास के मामले में वाछित है। पूछताछ पर बताया कि धर्मेन्द् यादव व रविकान्त यादव मोटरसाइकिल चुरा कर हम लोगांे को देते थे जिसको हम लोग बेच कर जो पैसा मिलता था उसको आपस मे बांट लेते थे।
बदमाशों ने बताया कि हम लोग गोपाल साह का खण्डहर मकान जो भदुली में स्थित है चोरी की गाडी छिपा कर रखते थे पकडे गये अभियुक्तो की निशादेही पर पांच अदद मोटरसाइकल वहां से बरामद की गयी। फरार अभियुक्त का नाम धर्मेन्द्र यादव पुत्र रामा यादव निवासी गेलवारा थाना सिधारी व रविकान्त उर्फ बडक पुत्र अशोक यादव निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी बताये गए है। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो