आजमगढ़Published: Nov 08, 2022 01:19:21 pm
Ranvijay Singh
गोरखपुर जिले में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान ऐसा विवाद हुआ कि दो समुदाय के लोगों में लाठियां निकल गई। इस दौरान हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए मौके पीएसी तैनात कर दी गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. गोरखपुर जिले में आर्केस्ट्रा के दौरान मुड़ियारी बुजुर्ग व सरंडा गांव के लोगों में विवाद हो गया। बात इनती बढ़ गई कि दोनों गांव के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला दो समुदाय के बीच का होने के कारण तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है।